जमशेदपुर : बागबेड़ा संजय नगर निवासी एक महिला ने बागबेड़ा थाना के एसआइ अवधेश कुमार सिंह पर गाली-गलौज करने, घर में घुस कर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. महिला ने बागबेड़ा थाना में अवधेश कुमार सिंह और रंजन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि मंगलवार को उसके बच्चे का जन्मदिन था.
घर के बाहर साउंड बॉक्स लगा कर गाना बज रहा था. उसी दौरान (दिन के करीब दस बजे) एसआइ अवधेश सिंह, रंजन यादव और दो अन्य युवक अचानक दरवाजा खोल कर घर में घुस गये. अवधेश कुमार सिंह उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जब पति राजू साह ने एसआइ और रंजन यादव को शांत करने का प्रयास किया तो रंजन ने पति को जान से मारने की धमकी दी. परिवार और आसपास के लोगों के जुटने पर अपशब्द कहते हुए सभी वहां से चले गये.
दारोगा ने धमकाया : महिला के मुताबिक जब वह शिकायत करने बागबेड़ा थाना आ रही थी, तो अवधेश कुमार सिंह ने रास्ते में रोक कर धमकाया और थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने से मना किया. केस करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी.
थाना परिसर में भी हुई बहस
महिला के थाना आने के साथ ही दारोगा अवधेश कुमार सिंह भी थाना परिसर पहुंचे. थाना परिसर में दोनों के बीच थोड़ी देर बहस चली, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
आरोप बेबुनियाद. एक युवक की तलाश में संजय नगर गया था. किसी के घर में प्रवेश नहीं किया. महिला द्वारा लगाया जा रहा गलत हरकत और गाली- गलौज का आरोप निराधार है.
अवधेश कुमार सिंह, एसआई