पटमदा के ठनठनी घाटी इलाके में सड़क चौड़ीकरण के कारण दोपहर एक बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली बंद रही. खैरबनी में 72 घंटे के बाद आयी बिजली. खैरबनी में तीन दिनों के बाद बुधवार को बिजली की आपूर्ति बहाल हुई.
यहां 72 घंटे पूर्व गत रविवार को ठनका गिरने से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया था. इधर, विद्युत एसडीओ की अनुशंसा पर विद्युत जीएम ने खैरबनी के लिए 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर मुहैया कराया. नये ट्रांसफॉर्मर में तेल भर चार्ज करने के बाद इसे बुधवार रात को चालू किया गया है. मानगो : दोपहर 12 बजे से लगातार लोड शेडिंग. बुधवार को भीषण गरमी के बाद बिजली ने मानगो वासियों को खूब परेशान किया. बिजली लोड बढ़ने के कारण पारडीह कालीमंदिर सब-स्टेशन से आपूर्ति होने वाले इलाकों में (पारडीह, चेपापुल, जवाहनगर) लगातार शेडिंग की गयी.