13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व की समीक्षा : वाणिज्य कर टाउन अंचल एवं खनन विभाग के राजस्व वसूली में पिछड़ने पर उपायुक्त नाराज

जमशेदपुर : राजस्व की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि वाणिज्य कर विभाग का टाउन अंचल एवं खनन विभाग वसूली में लक्ष्य से पीछे चल रहा है. उपायुक्त अमित कुमार ने वाणिज्य कर उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. सिंहभूम अंचल ने लाफार्ज से एडवांस टैक्स वसूली पूर्व में कर […]

जमशेदपुर : राजस्व की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि वाणिज्य कर विभाग का टाउन अंचल एवं खनन विभाग वसूली में लक्ष्य से पीछे चल रहा है. उपायुक्त अमित कुमार ने वाणिज्य कर उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है.

सिंहभूम अंचल ने लाफार्ज से एडवांस टैक्स वसूली पूर्व में कर लिये जाने के कारण तथा अादित्यपुर अंचल ने कोका कोला कंपनी के रांची शिफ्ट होने अौर टाटा मोटर्स में बीएस 4 श्रेणी के वाहनों का उत्पादन शुरू नहीं होने के कारण राजस्व वसूली पर असर पड़ने की बात कही. पिछले साल की तुलना में खनन विभाग 13-14 करोड़ के जगह अब तक मात्र 2. 53 करोड़ वसूल सका है.
राष्ट्रीय बचत विभाग की राजस्व वसूली ठीक रही. समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा लक्ष्मी लाडली योजना का पैसा पोस्ट अॉफिस में जमा करने के बावजूद पोस्ट अॉफिस से सेविंग सर्टिफिकेट नहीं देने की शिकायत की गयी. इस पर डाक अधीक्षक अौर समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ समन्वय कर समाधान करने का निर्देश डीसी ने दिया.
बैठक में एडीसी सुनील कुमार समेत राजस्व वसूली से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
पेट्रोल पंप की जांच रिपोर्ट मांगी : माप-तौल इंस्पेक्टर ने बताया कि पेट्रोलियम विभाग, माप तौल विभाग की टीम ने शहर के पेट्रोल पंपों की जांच की है लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. उपायुक्त ने जांच-छापेमारी तेज करने अौर कार्रवाई कि रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
89 नये स्वास्थ्य उप केंद्र में बिजली कनेक्शन
घाटशिला एवं जमशेदपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता की राजस्व वसूली ठीक रही है. उपायुक्त ने जिले में नये बने 89 स्वास्थ्य उप केंद्र तथा आमदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जून माह के अंत तक बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया.
परिवहन का लक्ष्य 40 फीसदी बढ़ा : परिवहन विभाग का लक्ष्य 109 करोड़ से बढ़ा कर 154 करोड़ कर दिया गया है. उपायुक्त ने लक्ष्य पूरा करने के लिए रणनीति बनाने का निर्देश डीटीओ को दिया है
होल्डिंग टैक्स के फॉर्म की जांच का निर्देश : मानगो अौर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली पर दस-दस हजार फार्म वितरित करने की बात कही गयी. उपायुक्त ने दस प्रतिशत फॉर्म की जांच कराने का निर्देश दिया.
प्रत्येक जिप क्षेत्र के दो-दो आंगनबाड़ी भवनों की होगी मरम्मत
खरसावां के चिलकु में पंचायत भवन निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें