छेड़खानी के आरोप में दो को जेल
जमशेदपुर : छेड़खानी व मारपीट के आरोपी राजा घासी और छोटू बागती को सोनारी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. दोनों जनता बस्ती (सोनारी) के रहने वाले हैं. जनता बस्ती मेन रोड निवासी शंभू कर्मकार ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. 22 मार्च 2014 को दोनों आरोपियों ने शंभू कर्मकार की बेटी […]
जमशेदपुर : छेड़खानी व मारपीट के आरोपी राजा घासी और छोटू बागती को सोनारी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. दोनों जनता बस्ती (सोनारी) के रहने वाले हैं. जनता बस्ती मेन रोड निवासी शंभू कर्मकार ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. 22 मार्च 2014 को दोनों आरोपियों ने शंभू कर्मकार की बेटी के साथ छेड़खानी की थी तथा रोकने पर शंभू उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी. सूचना पाकर सोनारी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था.