आपातकाल के दौरान रोने लगे थे रघुवर दास के पिता, मां ने बढ़ाया था हौसला

जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने आजमुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. vइस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आपातकाल के दौरान अपने पिता व मां से जुड़ी यादें ताजा की. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी, पोटका विधायक मेनका सरदार, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 3:41 PM

जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने आजमुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. vइस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आपातकाल के दौरान अपने पिता व मां से जुड़ी यादें ताजा की. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी, पोटका विधायक मेनका सरदार, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह व महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरणभी मौजूद थीं.

सरकार की सीमा होती है, प्रगति के लिए जनता की भागीदारी जरूरी : रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत चुनाव में काफी महिलाएं अच्छीकाम कर रही हैं, वोपुरुषों से किसी मामले में कम नहींहै.मैं बहुत गरीबपरिवार से हूं.एकमहिला की जिंदगी को देखिये. मैं भी यहांतक पहुंचा हूं तो मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है.आपातकाल के दौरान जब मुझे जेलले जाया जा रहा था तो मेरे पिताजी रोने लगे, मेरी मां ने मेरा साहस बढ़ाया और कहा कोई चोरी के लिए जेलथोड़ेजा रहा है.देश सेवा में जा रहा है. एमएलए बनाने में मां-बहनों का भी बहुत योगदान है.मैं सभी को बताना चाहता हूं, आप किसी से कम नहीं हैं. सशक्त नारी शक्ति और सशक्त भाजपा चाहिए.

Next Article

Exit mobile version