‘साथ मिलकर मजबूती से यूनियन चलायेंगे’

जमशेदपुर : सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने विजेता होने का सर्टिफिकेट प्रदा किया. इसके बाद अपने संबोधन में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि जो लोग भी जीते हैं, वे लोग मजदूरों की आकांक्षा पर खरा उतरें. सारे लोग मिलकर मजबूती के साथ यूनियन संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:29 AM

जमशेदपुर : सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने विजेता होने का सर्टिफिकेट प्रदा किया. इसके बाद अपने संबोधन में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि जो लोग भी जीते हैं, वे लोग मजदूरों की आकांक्षा पर खरा उतरें. सारे लोग मिलकर मजबूती के साथ यूनियन संचालित करेंगे, इसके साथ ही मजदूरों का भी काम करेंगे.

एचएसएम में हुआ टाइ टॉस से जीते केके सिंह
एचएसएम विभाग में केके सिंह और एसएस सिंह के बीच टाइ हो गया. केके सिंह और एसएस सिंह को 14 मत प्राप्त हुआ. बाद में चुनाव समिति ने टॉस कराया, जिसमें केके सिंह को विजयी घोषित किया गया. एसएस सिंह से केके सिंह ने गले मिलकर कहा कि न कोई हारा और न जीता, दोनों मिलकर विभाग को चलायेंगे. हालांकि, इस क्षेत्र में एक सीट के लिए पांच प्रत्याशी थे. वैसे इस सीट पर तीन बार गिनती हुई, लेकिन हर बार टाइ ही हुआ, जिसके बाद टॉस से चुनाव का रिजल्ट घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version