अब तक 39 एकड़ जमीन ही चिह्नित

प्रधानमंत्री आवास योजना. आदित्यपुर-जमशेदपुर में चाहिए 182 एकड़ भूमि आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के लाभुकों को घर उपलब्ध कराने में बड़ी चुनौती जमीन की तलाश बनती जा रही है. जमशेदपुर और आदित्यपुर में अब तक कुल 36,467 आवास बनाये जाने का प्रस्ताव है. इसके लिए लगभग 182.34 एकड़ जमीन की जरूरत सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 5:09 AM

प्रधानमंत्री आवास योजना. आदित्यपुर-जमशेदपुर में चाहिए 182 एकड़ भूमि

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के लाभुकों को घर उपलब्ध कराने में बड़ी चुनौती जमीन की तलाश बनती जा रही है. जमशेदपुर और आदित्यपुर में अब तक कुल 36,467 आवास बनाये जाने का प्रस्ताव है. इसके लिए लगभग 182.34 एकड़ जमीन की जरूरत सरकार को होगी. हालांकि अब तक मात्र 39.23 एकड़ जमीन ही चिह्नित की जा सकी है. शेष 143.11 एकड़ जमीन की तलाश करने का आम अभी बाकी है.
आदित्यपुर में सर्वे के बाद 6137 लाभुकों के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कुल 30.69 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इनमें से 20.81 एकड़ भूखंड चिह्नित किया गया है. दस एकड़ जमीन को चिह्नित किया जाना बाकी है. जमशेपुर में 27 हजार लोगों के लिए 135 एकड़ जमीन की जरूरत है. जिसमें से अब तक सिर्फ 11.31 एकड़ जमीन ही चिह्नित हुई है. जुगसलाई में 1200 लाभुकों के लिए 6 एकड़ जमीन चाहिए. यहां एक एकड़ जमीन भी चिह्नित नहीं हुई है, जबकि मानगो में 2130 लोगों लाभुकों के लिए 10.65 एकड़ जमीन की जरूरत को देखते हुए 7 एकड़ जमीन चिह्नित की जा चुकी है. शेष जमीन चिह्नित करना बाकी है.
एक एकड़ में बनेंगे 200 लाभुकों के घर
बेघरों को घर देने के लिए जमीन खोजना चुनौती
आदित्यपुर, जमशेदपुर, मानगो, जुगसलाई में बनने हैं 36,467 आवास

Next Article

Exit mobile version