कांदरबेड़ा के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर इंजीनियर व सुपरवाइजर को पीटा, एक गंभीर
कांदरबेड़ा के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने शराब पीने के लिए मांगी थी रंगदारी जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना के कांदरबेड़ा के पास सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे इंजीनियर और सुपरवाइजर को सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर और […]
बाइक सवार अपराधियों ने शराब पीने के लिए मांगी थी रंगदारी
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना के कांदरबेड़ा के पास सड़क निर्माण का कार्य करवा रहे इंजीनियर और सुपरवाइजर को सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर और डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक से मौके से फरार हाे गया. तीनों अपराधी सुपरवाइजर से शराब पीने के लिए रंगदारी की मांग कर रहे थे. जिसका इंजीनियर अमन कुमार और सुपरवाइजर पप्पु कुमार सिंह ने विरोध किया था. जिसकी वजह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए टीएमएच लेकर गये.
जहां अमन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं पप्पू को गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. घटना के संबंध में ठेकेदार सोनू सिंह ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ठेकेदार ने बताया कि दोमुहानी पुल से कांदरबेड़ा की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसको लेकर अमन और पप्पु सोमवार की दोपहर भोजन करने के बाद वापस साइट पर लौट रहे थे. इस दौरान जैसे ही दोनों साइट के पास पहुंचे, बाइक सवार तीन लोगों ने उनको ओवरटेक करके रोकने के बाद मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद दोनों के विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. इसी दौरान अमन मौके से भागा और फोन कर घटना के बारे जानकारी दी. पप्पु को पीठ और सिर पर गंभीर चोट लगी है. ठेकेदार सोनू ने बताया कि करीब सात दिन पहले भी बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर एक युवक ने शराब पीने के लिए रंगदारी की मांग की थी. साथ ही उसने साइट पर काम कर रहे लोगों को धमकी दिया था कि बिना खर्चा के कोई भी काम नहीं करने देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement