राज्य में प्रखंड से लेकर पंचायत तक राजद को मजबूत बनाने का आह्वान, कमर आलम ने कहा सीएनटी में संशोधन का होगा विरोध

जमशेदपुर. राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड से लेकर पंचायत कमेटी को मजबूत बनाया जायेगा. राज्य सरकार आदिवासी-मूलवासियों के सुरक्षा कवच सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर उनके अस्तित्व को मिटाने की साजिश कर रही है. इसके खिलाफ जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक विरोध दर्ज कराया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को राजद के राष्ट्रीय प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:30 AM
जमशेदपुर. राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड से लेकर पंचायत कमेटी को मजबूत बनाया जायेगा. राज्य सरकार आदिवासी-मूलवासियों के सुरक्षा कवच सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर उनके अस्तित्व को मिटाने की साजिश कर रही है.

इसके खिलाफ जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक विरोध दर्ज कराया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट में संवाददाता सम्मेलन में कही.

आलम ने राजनगर व नागाडीह हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. उन्होंने 86 बस्तियों के मालिकाना हक के लिए पार्टी द्वारा आंदोलन करने की बात कही. आलम ने कहा कि आगामी 27 अगस्त को पटना गांधी मैदान में बड़ी सभा राजद सुप्रीमो के नेतृत्व में होने जा रही है. इसमें झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देशानुसार मंजर अमीन को राष्ट्रीय जनता दल अाकलियत कमेटी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version