बिजली: दो हेल्पलाइन नंबर जारी, 24 घंटे में दूर होगी बिजली की समस्या
जमशेदपुर: जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में बिजली कटने या कोई और फॉल्ट आने पर 24 घंटे के अंदर विभाग समस्या का समाधान करेगा. इसके लिए जुगसलाई सब डिवीजन को दो क्षेत्र में बांटा है. मंगलवार को दोनों क्षेत्र के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जो 24 घंटे खुले रहेंगे. यहां आम उपभोक्ता अपनी […]
जमशेदपुर: जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में बिजली कटने या कोई और फॉल्ट आने पर 24 घंटे के अंदर विभाग समस्या का समाधान करेगा. इसके लिए जुगसलाई सब डिवीजन को दो क्षेत्र में बांटा है. मंगलवार को दोनों क्षेत्र के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जो 24 घंटे खुले रहेंगे. यहां आम उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इस कार्य के लिए मेसर्स क्योस क्रॉप एजेंसी ने 24 टेक्नीकल कर्मी को तैनात किया है. यह जानकारी जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ इमरान मुतर्जा ने दी.
ये हैं दो हेल्पलाइन नंबर
9471597815 क्षेत्र : गाढ़ाबासा, घासीपाढ़ा, फिरंगी चौक, घोड़ाचौक, प्रदीप मिश्रा चौक, गुदड़ी मार्केट, स्टेशन रोड, रामटेकरी रोड, ब्रांच रामटेकरी रोड, गौशाला रोड, सफीगंज मुहल्ला, आरपी पटेल स्कूल रोड, गोलपहाड़ी, चार खंभा, खासमहल चौक, राधा कॉलोनी.
9471597815 क्षेत्र : गरीब नवाज कॉलोनी, मिल्लतनगर, इस्लामनगर, हबीबनगर, डीवी रोड, गौरीशंकर रोड, काली स्थान, चौक बाजार, डिकोस्टा रोड, महतो पाड़ा रोड, नया बस्ती, बाबाकुटी व आस-पास का पूरा इलाका शामिल है.