सीतारामडेरा : चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूटा

जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड के पास हथियार से लैश तीन चार युवक चालक को बंधक बना ट्रक समेत अगवा कर शहरबेड़ा की तरफ ले गये. वहां चालक को अधमरा कर पुलिया से नीचे फेंक दिया और ट्रक लूटकर फरार हो गये. घायल ट्रक चालक को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 8:42 AM
जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड के पास हथियार से लैश तीन चार युवक चालक को बंधक बना ट्रक समेत अगवा कर शहरबेड़ा की तरफ ले गये. वहां चालक को अधमरा कर पुलिया से नीचे फेंक दिया और ट्रक लूटकर फरार हो गये. घायल ट्रक चालक को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने लूटी ट्रक (ओआर11जे-6169) को मुखियाडांगा के पास मां तारणी पार्किंग से बरामद किया है.

इस संबंध में ओड़िशा जसीपुर के पानसोपी गांव निवासी ट्रक चालक नवाे किशोर महतो के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है.
सीमेंट लोड करने आया था : घायल ट्रक चालक ने बताया कि वह ओड़िशा से ट्रक लेकर रात 12 बजे मानगो बस स्टैंड पहुंचा था. पीछे एक ट्रेलर चालक भी उसके साथ ओड़िशा से आया था. दोनों गाड़ी में लाफार्ज सीमेंट लोड होना था. ट्रेलर मानगो में पेट्रोल पंप में डीजल भराने चला गया.

वह अपनी ट्रक को लेकर मानगो बस स्टैंड के किनारे ट्रेलर चालक के आने का इंतजार कर रहा था, तभी दो युवक आये. दोनों युवकों ने ट्रक चालक को कहां जाना है इसके बारे में पूछा और चले गये.कुछ देर बाद तीन-चार की संख्या में युवक आये. युवक सीधे केबिन में घुस गये और मारपीट करने लगे. गमछा से हाथ-पैर बांध दिया. शोर मचाने पर चाकू से हमला किया. हाथ, पैर, कमर में चोट लगी है. इसके बाद एक युवक ट्रक चलाकर उसे एक जगह पर ले गये. वहां पुलिया से उसे नीचे फेंक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version