टाटानगर: हिरासत से आरोपी के भागने पर रेल एसपी ने की कार्रवाई, तीन रेल पुलिसकर्मी सस्पेंड

जमशेदपुर : मोबाइल फोन छिनतई में पकड़े गये चार में से एक आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने पर रेल एसपी अंशुमन कुमार ने टाटानगर रेल थाना के तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में उस समय थाना में मौजूद एक एएसआइ और दो पुलिस जवान शामिल है. निलंबन अवधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 8:44 AM
जमशेदपुर : मोबाइल फोन छिनतई में पकड़े गये चार में से एक आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने पर रेल एसपी अंशुमन कुमार ने टाटानगर रेल थाना के तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में उस समय थाना में मौजूद एक एएसआइ और दो पुलिस जवान शामिल है. निलंबन अवधि में तीनों पुलिस कर्मियों का मुख्यालय रेल पुलिस केंद्र होगा.

इस अवधि में सामान्य जीवन यापन भत्ता के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलेगा. इधर फरार आरोपी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

क्या है मामला. 16 जून को बागबेड़ा गांधीनगर निवासी सोून कुमार उर्फ गढ़जला, अली हुसैन, ओम प्रकाश पात्रो, प्रकाश दास उर्फ तिग्गी (तीनों बागबेड़ा निवासी ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सुबह छह बजे प्रकाश दास उर्फ तिग्गी ने शौचालय जाने की इच्छा जाहिर की़ उसे हथकड़ी व रस्सी में बांध कर पुलिस कर्मी शौचालय ले जा रहे थे. इसी क्रम में वह हथकड़ी निकाल कर भाग निकला. पुलिस आरोपी प्रकाश को पूर्व में भी जेल भेज चुकी है.

Next Article

Exit mobile version