संविधान संशोधन पर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के विवाद पर सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हई. यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता केएन चौबे ने बहस करते हुए अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि एक तरफ श्रमायुक्त आम सभा में संविधान संशोधन को मानते हैं तथा दूसरी ओर चुनाव के मामले में […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के विवाद पर सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हई. यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता केएन चौबे ने बहस करते हुए अपना पक्ष रखा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ श्रमायुक्त आम सभा में संविधान संशोधन को मानते हैं तथा दूसरी ओर चुनाव के मामले में उसे विवाद में रखा जा रहा है. दूसरी ओर हर्षवर्धन खेमे के वकील आनंद सेन, महेश तिवारी व अन्य ने कहा कि संविधान में संशोधन नहीं किया गया और बगैर नियमावली में सुधार के चुनाव करवा गया. मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. हाइकोर्ट में सुनवाई में शामिल होने टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह, विपक्षी खेमे की ओर से हर्षवर्धन सिंह, अरुण सिंह, एके पांडेय की ओर से वाइपी श्रीवास्तव व जे भगत शामिल हुए. .
टीएमएल ड्राइव लाइन : श्रमायुक्त के यहां सुनवाई
टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के विवाद में श्रमायुक्त सह निबंधक के कार्यालय में सुनवाई हुई. सत्ता पक्ष की ओर से चंद्रभान सिंह, केके सेन व टीम शामिल हुई वहीं विपक्षी खेमे की ओर से एमएन राव अपनी टीम के साथ अपनी बातों को रखा. सुनवाई में मुख्य रूप से यूनियन की आम सभा, यूनियन का विलय समेत अन्य विंदुओं पर दोनों पक्षो ने अपने कागजात व दलील प्रस्तुत की.