जांच को पहुंची टीम, भीगा खाद्यान्न नहीं लेने का आदेश

एफसीआइ गोदाम के बजाय दूसरे स्थान पर खाद्यान्न उतारने का मामला जमशेदपुर : टाटा सीमेंट साइट पर खुले आसमान के नीचे खाद्यान्न अनलोड करने अौर 2000 बोरा भींगने के मामले में गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आपूर्ति विभाग की टीम सीडब्ल्यूसी गम्हरिया, दुगनी गोदाम व बर्मामाइंस साइट की जांच की. इस संबंध में सरायकेला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 4:21 AM

एफसीआइ गोदाम के बजाय दूसरे स्थान पर खाद्यान्न उतारने का मामला

जमशेदपुर : टाटा सीमेंट साइट पर खुले आसमान के नीचे खाद्यान्न अनलोड करने अौर 2000 बोरा भींगने के मामले में गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आपूर्ति विभाग की टीम सीडब्ल्यूसी गम्हरिया, दुगनी गोदाम व बर्मामाइंस साइट की जांच की. इस संबंध में सरायकेला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिता सिन्हा ने बताया कि सभी गोदाम प्रभारियों को भींगा खाद्यान्न नहीं लेने का हिदायत दिया गया है.
जांच में हुई चूक!
सूत्रों के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले के कोटे के खाद्यान्न को बर्मामाइंस एफसीआइ के बजाय सीमेंट साइट पर अनलोड करने के मामले में वस्तुस्थिति क्या है और किससे चूक हुई है के बारे में टीम को जांच करने के लिए कहा गया है. लेकिन टीम गुरुवार को सीडब्ल्यूसी गम्हरिया अौर दुगनी गोदाम की जांच की, जहां भींगा खाद्यान्न नहीं मिला.
भींगा खाद्यान्न गुरुवार को सरायकेला पहुंचा या नहीं यह जांच की जा रही है, जबकि जांच का विषय ये था कि किस परिस्थिति में एफसीआइ के गोदाम के अंदर अनलोड होने वाले खाद्यान्न को गोदाम के बाहर सीमेंट साइट (गुड्स साइट) पर उतारा गया और इसके लिए कौन जिम्मेवार था. वहीं दूसरा सवाल था कि बारिश के
मौसम में खुले आसमान के नीचे उतारा गया. इतना ही नहीं तीन-चार दिनों तक खाद्यान्न बारिश में भींगा भी. मामला प्रकाशित होने पर इसे आनन-फानन में उठाने का काम भी किया गया. हालांकि सरायकेला-खरसावां के जिला प्रशासन (आपूर्ति विभाग) ने अपने गोदामों में भींगा खाद्यान्न नहीं लेने के बात कहके अपना पल्ला झाड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version