31 को शाम 5 बजे तक ही बिल की निकासी
जमशेदपुर: वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. इस बार बैंक ने कोषागार को जानकारी दी है कि 31 मार्च को शाम पांच बजे तक ही बिल की निकासी होगी. इसको लेकर अतिरिक्त दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा चुनाव के वक्त उड़नदस्ता भी तैनात किया जायेगा ताकि जो निकासी हो रही है, उसका काम […]
जमशेदपुर: वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. इस बार बैंक ने कोषागार को जानकारी दी है कि 31 मार्च को शाम पांच बजे तक ही बिल की निकासी होगी. इसको लेकर अतिरिक्त दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे.
इसके अलावा चुनाव के वक्त उड़नदस्ता भी तैनात किया जायेगा ताकि जो निकासी हो रही है, उसका काम हो रहा है या नहीं. बैंक की ओर से जानकारी दी गयी है कि चूंकि पूरे देश में कोर बैंकिंग की व्यवस्था है, इस कारण बिल की निकासी पर जोर दिया जा रहा है. कोषागार की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गयी है. 24 मार्च से ही इसका दबाव बढ़ने लगा है. 31 मार्च तक इसकी व्यवस्था बनाये रखने की बात कही गयी है.
सुरक्षा के इंतजाम, नये काउंटर खोले गये
जिला कोषागार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके अलावा वहां नये काउंटर खोले गये हैं. कोषागार से अतिरिक्त निकासी न हो जाये, इसको लेकर चेकिंग की व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. कोषागार पदाधिकारी दीपक वर्मा के मुताबिक कर्मचारियों और पदाधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वे देर से आने वाले या संदेहास्पद बिल को लेकर पूरी संवेदनशीलता बरते और तत्काल वरीय अधिकारी को जानकारी दें.