10 मिनट पहले गुजरी थी पुलिस की जीप

जमशेदपुर: सोमवार हुई घटना के बाद पास के लोगों ने बताया कि पहले सोनारी पुलिस के दो जवान यहां डय़ूटी पर तैनात रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से जवानों को हटा दिया गया है. इसके बाद आये दिन अपराधी लूट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को हुई घटना से करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 9:24 AM

जमशेदपुर: सोमवार हुई घटना के बाद पास के लोगों ने बताया कि पहले सोनारी पुलिस के दो जवान यहां डय़ूटी पर तैनात रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से जवानों को हटा दिया गया है. इसके बाद आये दिन अपराधी लूट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

सोमवार को हुई घटना से करीब 10 मिनट पहले ही पुलिस जीप पार हुई थी. जीप के पार होने के कु छ देर के बाद ही अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. 10 दिन पूर्व भी हुई थी लूट की घटना:सोनारी एच रोड वेस्ट के पास पहले भी कई लोगों पर हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.

सोनारी जैसे पॉश इलाके में अपराधी सरेआम घटना को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे हैं. सोमवार की घटना से 10 दिन पहले भी यहां एक दुकानदार की पिटाई कर उसे लूट लिया गया था. क्षेत्र में लगातार इस तरह की कई घटना के बाद भी सोनारी पुलिस नींद से नहीं जागी है. वजनदार औजार से हमले की आशंका: आशंका है कि रमेश चंद्र राउत की हत्या में अपराधियों ने वजनदार औजार का प्रयोग किया है. जमशेदपुर के सिटी डीएसपी हेड क्वार्टर-2 जगदीश प्रसाद ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि वजनदार हथियार से हमला किया गया है. यह सड़क दुर्घटना है या हत्या इसके बारे में स्पष्ट नहीं किया जा सकता है.

मौत की खबर सुन पत्नी सदमे में
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक रमेश चंद्र राउत (57) की पत्नी कमला राउत घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर मिली कान की बाली के बारे में मृतक की पत्नी से पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि कान की बाली के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पति की मौत पर वह सदमे में है.

दो बेटी : एक यूके और दूसरी बेंगलुरु में : मृतक की दो बेटियां है. एक यूके (विवाहित) में और दूसरी बेंगलुरु में रहती है. दोनों अच्छे पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version