चाकू से 3 जवानों को घायल करने के बाद आया काबू में
रेल थाना से फरार प्रकाश पांचवें दिन पकड़ाया जमशेदपुर : टाटानगर रेल थाना से फरार आरोपी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी को रेल पुलिस ने 5वें दिन बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पानी की टंकी के पास शाम चार बजे पकड़ लिया. 17 जून को पुलिस हिरासत से भाग जाने का मामला दर्ज कर रेल पुलिस तिग्गी की […]
रेल थाना से फरार प्रकाश पांचवें दिन पकड़ाया
जमशेदपुर : टाटानगर रेल थाना से फरार आरोपी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी को रेल पुलिस ने 5वें दिन बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पानी की टंकी के पास शाम चार बजे पकड़ लिया. 17 जून को पुलिस हिरासत से भाग जाने का मामला दर्ज कर रेल पुलिस तिग्गी की तलाश कर रही थी.
पकड़े जाने के पूर्व आरोपी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी ने चाकू से हमला कर चार रेल पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया.
घायल सभी पुलिस कर्मियों का निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. मंगलवार को मोबाइल फोन छिनतई मामले में पकड़े आरोपी के पुलिस हिरासत से भाग जाने के मामले में रेल एसपी अंशुमन कुमार ने टाटानगर रेल थाना के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. 16 जून को अप्रथामिक अभियुक्त बागबेड़ा गांधीनगर निवासी सोनू कुमार, अली हुसैन, ओम प्रकाश पात्रो, प्रकाश दास उर्फ तिग्गी को पुलिस ने मोबाइल छिनतई मामले में गिरफ्तार किया था. दूसरे दिन 17 जून को सुबह छह बजे आरोपी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी शौचालय जाने के क्रम में रस्सी खोल भाग गया था.