टुइलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा का विस्तार

जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर ने गुरुवार को कमेटी का विस्तार किया. जिसके तहत महासचिव रविंदर कौर रानी, सीनियर एडवाइजर दलबीर कौर, चेयरमैन बलविंदर कौर व राज कौर, कोषाध्यक्ष कुलवंत कौर, सीनियर मीत प्रधान सतवंत कौर, ऑडिटर सुखवंत कौर, मीत प्रधान कैलाश कौर, कुलवंत कौर, सविंदर कौर, रविंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:11 AM

जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर ने गुरुवार को कमेटी का विस्तार किया. जिसके तहत महासचिव रविंदर कौर रानी, सीनियर एडवाइजर दलबीर कौर, चेयरमैन बलविंदर कौर व राज कौर, कोषाध्यक्ष कुलवंत कौर, सीनियर मीत प्रधान सतवंत कौर, ऑडिटर सुखवंत कौर, मीत प्रधान कैलाश कौर, कुलवंत कौर, सविंदर कौर, रविंदर कौर तथा हरभजन कौर बनायी गयी हैं. वहीं सदस्य के तौर पर चरणजीत कौर, गुरमीत कौर, सुनीता कौर, रंजीत कौर, कुलदीप कौर, सुखदीप कौर, सविंदर कौर, जसपाल कौर, सतबीर कौर, सुखविंदर कौर, बलविंदर कौर, सविंदर कौर, पिंदरजीत कौर, परमजीत कौर समेत कई महिलाओं को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version