दोनों उम्मीदवार से कमेटी ने मांगा जवाब

दलबीर सिंह ने चुनाव कमेटी के सामने रखा पक्ष, कुलदीप को पक्ष रखने के लिए आज रात नौ बजे तक का मिला समय टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा चुनाव जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के चुनाव में दो उम्मीदवार कुलदीप सिंह और दलबीर सिंह द्वारा एक-दूसरे पर लगाये गये आरोप में पक्ष जानने के लिए चुनाव कमेटी ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:12 AM

दलबीर सिंह ने चुनाव कमेटी के सामने रखा पक्ष, कुलदीप को पक्ष रखने के लिए आज रात नौ बजे तक का मिला समय

टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा चुनाव
जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के चुनाव में दो उम्मीदवार कुलदीप सिंह और दलबीर सिंह द्वारा एक-दूसरे पर लगाये गये आरोप में पक्ष जानने के लिए चुनाव कमेटी ने दोनों को शुक्रवार तक का समय दिया है. इसको लेकर दलबीर सिंह ने गुरुवार की शाम आठ बजे गुरुद्वारा पहुंचकर चुनाव कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखा. वहीं कुलदीप सिंह का चुनाव कमेटी रात नौ बजे तक इंतजार करती रही.
कुलदीप सिंह को शुक्रवार रात नौ बजे तक अपना पक्ष रखने के लिए चुनाव कमेटी ने समय दिया है. हालांकि दलबीर सिंह के समर्थन में काफी संख्या में लोग चुनाव कमेटी के पास पहुंचकर निर्णय लेने का बात पर अड़े थे, लेकिन चुनाव कमेटी ने निर्धारित समय तक पक्ष नहीं आने के बाद कोई निर्णय लेने की बात कह मामला शांत कराया. इसकी जानकारी चुनाव कमेटी के कन्वेनर रंजीत सिंह और सहयोगी सुखदेव सिंह मल्ली ने दी.
उम्मीदवारों के स्थायी पता को लेकर चल रहा है विवाद. कुलदीप सिंह और दलबीर सिंह ने एक-दूसरे पर स्थायी पता में गड़बड़ी को लेकर चुनाव कमेटी और सीजीपीसी को पत्र सौंपा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को दोनों उम्मीदवार के घर चुनाव कमेटी के कन्वेयर रंजीत सिंह और ट्रस्टी दलबीर सिंह पहुंचे. दलबीर सिंह ने अपने स्थायी पता को लेकर चुनाव कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखा. चुनाव कमेटी कुलदीप सिंह का पक्ष जानने के बाद अपना निर्णय लेगी. सीजीपीसी ने चुनाव पर लगायी थी रोक. दोनों उम्मीदवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद सीजीपीसी ने चुनाव कमेटी को पत्र भेजकर उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित करने पर रोक लगा दी थी. इधर, गुरुवार को टुइलाडुंगरी चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों ने फिर से चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है. चुनाव कमेटी ने टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के संविधान के मद्देनजर दोनों उम्मीदवार को पत्र भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है. पक्ष जानने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर 25 को हर हाल में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. वोटर लिस्ट जारी करे कमेटी : उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने कहा है कि चुनाव कमेटी वोटर लिस्ट नहीं जारी कर रही है. सीजीपीसी द्वारा चुनाव कमेटी को दस्तावेज के साथ कार्यालय बुलाया गया, लेकिन कोई उत्तराधिकारी सीजीपीसी नहीं पहुंचे. सीजीपीसी के निर्णय ही सर्वोपरि है.

Next Article

Exit mobile version