30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

न्यूनतम मूल्य भी नहीं निकला

Advertisement

एग्रिको व बारीडीह बस डिपो से 31 बसों की नीलामी 80 हजार से ढाई लाख तक की न्यूनतम कीमत की गयी थी तय जमशेदपुर : अविभाजित बिहार में रोड के आकर्षण का केंद्र रहने वाली पथ परिवहन निगम की बसें पिछले दिनों कबाड़ के भाव नीलाम हो गयी. राज्य सरकार द्वारा राज्य के दुमका, रांची […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

एग्रिको व बारीडीह बस डिपो से 31 बसों की नीलामी

80 हजार से ढाई लाख तक की न्यूनतम कीमत की गयी थी तय
जमशेदपुर : अविभाजित बिहार में रोड के आकर्षण का केंद्र रहने वाली पथ परिवहन निगम की बसें पिछले दिनों कबाड़ के भाव नीलाम हो गयी. राज्य सरकार द्वारा राज्य के दुमका, रांची व जमशेदपुर के बस डिपो में सड़ रही परिवहन निगम की बसों की अॉनलाइन नीलामी के लिए मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन (एमएसटी) को अधिकृत किया गया था. नीलामी के लिए अस्सी हजार से दो-ढाई लाख तक की न्यूनतम कीमत तय की गयी थी. 26 एवं 27 मई को बसों की अॉनलाइन नीलामी हुई. जमशेदपुर के एग्रिको व बारीडीह बस डिपो से लगभग 31 बसों की नीलामी हुई. परिवहन विभाग सूत्रों के अनुसार नीलामी में कई बसों की काफी कम कीमत मिली.
झारखंड का अपना परिवहन निगम नहीं. बिहार से विभाजित होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर 1 जुलाई 2004 को तथा विधिवत तरीके से 1 मार्च 2009 को पथ परिवहन निगम का बंटवारा हुआ था. वर्ष 2009 से 2013 तक परिवहन विभाग द्वारा पथ परिवहन निगम का संचालन किया गया था, लेकिन 2013 के बाद से यह बंद है. उसके बाद से झारखंड का अपना पथ परिवहन निगम नहीं बन पाया अौर निजी बसों के भरोसे राज्य की परिवहन व्यवस्था चल रही है. निगम की बारीडीह अौर एग्रिको बस डिपो की जमीन को नगर विकास विभाग द्वारा नये सिरे से विकसित करने की योजना है, जिसका डीपीआर बनाया जा रहा है.
जमशेदपुर में है परिवहन निगम की 5 अरब की संपत्ति. पथ परिवहन निगम की पूरे राज्य में लगभग 20 अरब की तथा जमशेदपुर में 5 अरब की संपत्ति है. जमशेदपुर में बारीडीह व एग्रिको बस डिपो की जमीन, भवन व बस स्टैंड की जमीन तथा बसें हैं. पूरे राज्य में निगम की लगभग 500 बसें अौर 791 कर्मचारी थे.
इस रेट में बिकी बसें. बीआर1पी- 4942 (1,62,591), बीपीएक्स- 9367 (1,47,705), बीपीटी- 8309 (72,250), बीपीएच- 8288 (72,250), बीआइटी-0819 (77,860), बीआइटी-0815 (77,860), बीआइटी-665 (78,433), बीपीएच-8284 (77,860), बीपीजे- 0792 (77,860), बीपीजे-0860 (77,860), बीपीजे-0790 (77,860), बीपीटी-8029 (77,860), बीइएन-9487 (77,860), बीपीजे 0791 (77,860).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels