महिला छात्रावास की स्थिति बदलेगी
अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष ने किया साकची छात्रावास का मुआयना... ईद के बाद मदरसाें का भी निरीक्षण जमशेदपुर : राज्य अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने कहा कि सीजीपीसी द्वारा साकची में संचालित अल्पसंख्यक महिला छात्रावास भवन की सूरत बदलेगी. पिछले कई वर्षाें से मरम्मतिकरण के अभाव में यहां रहनेवाली छात्राआें काे काफी […]
अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष ने किया साकची छात्रावास का मुआयना
ईद के बाद मदरसाें का भी निरीक्षण
जमशेदपुर : राज्य अल्पसंख्यक आयाेग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने कहा कि सीजीपीसी द्वारा साकची में संचालित अल्पसंख्यक महिला छात्रावास भवन की सूरत बदलेगी. पिछले कई वर्षाें से मरम्मतिकरण के अभाव में यहां रहनेवाली छात्राआें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार काे आयाेग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा व उपाध्यक्ष अशाेक षाड़ंगी ने छात्रावास का मुआयना किया. आयाेग के उपाध्यक्षाें का स्वागत सीजीपीसी के अध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह, ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धु, मीडिया प्रभारी कुलविंदर सिंह आैर पूर्व सलाहकार सुरजीत सिंह छीत्ते ने किया.
आयाेग के उपाध्यक्षाें काे छात्रावास प्रभारी वार्डन तरणजीत काैर ने पेयजल आपूर्ति, सिवरेज, छत से पानी का रिसाव, उपस्कर, विद्युत लाइन में खराबी, रंग-राेगन आैर मरम्मतीकरण की समस्या काे प्रमुखता से बताया. उपाध्यक्ष गुरदेर सिंह राजा ने मुआयना के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र माेदी आैर मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार अल्पसंख्यकाें एवं महिलाआें के कल्याणकारी याेजनाआें का लाभ पहुंचाने व उन्नयन काे प्रतिबद्ध है. कई कल्याणकारी याेजनाआें का संचालन कल्याण विभाग के माध्यम से किया गया जा रहा है. ऐसी याेजनाआें आैर समस्याआें के समाधान के लिए राज्य सरकार के पास धन की काेई कमी नहीं है. आयाेग की अगली बैठक में कई अहम मुद्दाें पर फैसला किया जाना है. इस अवसर पर रॉकी सिंह, छाेटे सिंह, युवराज सिंह व हरजीत सिंह भी माैजूद थे. वहीं सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनके आग्रह पर आयाेग के पदाधिकारियाें ने गंभीरता दिखायी, उम्मीद है कि समस्याआें का समाधान जल्द हाेगा.
