टाटा सबलीज. एएमसी की बैठक 27 को, सलामी, रेंट, शेष राशि का होगा आकलन

जमशेदपुर : राजस्व विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक 27 जून को होगी. बैठक में 59 सबलीज का रेंट, सलामी, शेष की राशि का आकलन किया जायेगा. सबलीजी वार इस बात का मूल्यांकन किया जायेगा कि 59 सबलीज से सरकार को कितना राजस्व मिलना चाहिये, कितना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:15 AM

जमशेदपुर : राजस्व विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक 27 जून को होगी. बैठक में 59 सबलीज का रेंट, सलामी, शेष की राशि का आकलन किया जायेगा. सबलीजी वार इस बात का मूल्यांकन किया जायेगा कि 59 सबलीज से सरकार को कितना राजस्व मिलना चाहिये, कितना मिल रहा है अौर कितने का नुकसान हुआ. सबलीज का मामला जांच की प्रक्रिया में रहने तथा अन्य कारणों से लंबे समय से एएमसी की बैठक नहीं हो सकी थी.

बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने महाधिवक्ता को पत्र लिख कर मंतव्य मांगा था. महाधिवक्ता ने एएमसी की बैठक कर श्रेणीवार सलामी एवं लगान की गणना करने का मंतव्य दिया है, जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने एएमसी की बैठक करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. राजस्व विभाग के निर्देश के लंबे समय बाद एएमएसी की बैठक होगी. एएमसी में उपायुक्त अमित कुमार, एडीसी सुनील कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करण एवं टाटा स्टील की लीगल हेड मीना लाल हैं.

उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग के निर्देशानुसार एएमसी की बैठक 27 जून को निर्धारित की गयी है. इस बैठक में 59 सबलीज का रेंट फिक्शेसन, सलामी व शेष राशि का आकलन होगा. सबलीज को दो भाग वाणिज्यिक एवं आवासीय में बांट कर आकलन किया जायेगा. कोल्हान आयुक्त अरुण की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी द्वारा रजिस्ट्री, लीज समझौता, स्टांप एक्ट समेत अन्य कानूनों का पालन नहीं करने पर सबलीज स्वत: रद्द होने के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि जांच कमेटी ने 59 सबलीज से कितना राजस्व मिल रहा था अौर कितने का नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया था. एएमसी की बैठक कर 59 सबलीज से सरकार को कितना राजस्व मिलना चाहिये, कितना मिल रहा है अौर कितने का नुकसान हो रहा है इसका वास्तविक मूल्यांकन किया जायेगा.

सीएजी ने 4700 करोड़ की क्षति की रिपोर्ट दी है
सीएजी ने 2 फरवरी को रिपोर्ट सौंप कर टाटा सबलीज से सरकार के 47 सौ करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान होने की बात कही थी. सीएजी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने विधानसभा की लोक लेखा समिति को सबलीज की जांच का जिम्मा दिया है. लोक लेखा समिति द्वारा फिलहाल सबलीज की जांच की जा रही है.
ये हैं 59 सबलीजी
मेसर्स रूट्स कॉरपोरेशन लि., स्टील स्ट्रिप्स व्हील लि. , टाटा ब्लू स्कोप, राज योग ट्रेनिंग सेंटर, सोनारी गैस गोदाम, श्री साई सेंटर, एक्सएलआरआइ, केरला समाजम, शमसुद्दीन खान धतकीडीह, राजस्थान मैत्री संघ, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी, होम्योपैथिक कॉलेज व अस्पताल, सेंट्रल वाटर कमीशन, डीवीसी, एएस चर्च, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी, रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाबी समाज जमशेदपुर, संध्या सम्मेलनी, आंध्राभक्त कोलाटा समाजम, मेसर्स डीपी बोधनवाला, भारत सेवा श्रम संघ सोनारी, टीआरएफ, आयकर विभाग, पीएंडएम इंफ्रास्ट्रक्चर, सत्य साई सेवा आर्गनाइजेशन, सेंटर फॉर इन रिसोर्स डेवलपमेंट, एक्सएलआरआइ, टेक हेरिटेज लि. जुस्को, चिल्ड्रेन राम कृष्णा, इंस्टीट्यूट अॉफ एनवायरमेंटल मैनेजमेंट, अंबे इंडेन, जमशेदपुर कोल्ड स्टोरेज, प्रीमियम रेजीडेंसी प्रालि. , विजया मोटेल्स प्रालि., टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स, जयंती लाल बादियानी, जवाहर लाल एवं अन्य, कुशल इंडेन, वीटीएल लिवो, रघुवीर भाटिया, आरएच अमीन, नरेश कुमार एंड कंपनी, फॉरचून होटल सेंटर प्वाइंट, कृपा शंकर एवं अन्य, कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्रालि. , सिटी स्क्वॉयर प्रोजेक्ट प्रालि., सिंह इंडेन गैस गोदाम, आशियाना हाउसिंग एंड फाइनेंस इंडिया लि., कुमार इन प्रालि. ,किशोर कुमार, बिंडल बिल्डकॉन लि. ( मल्टीप्लेक्स), ऋषिराज होम्स, प्रालि., टीके रियल इस्टेट प्रालि. , एपेक्स कंस्ट्रक्शन एंड माइनिंग.

Next Article

Exit mobile version