टाटा सबलीज. एएमसी की बैठक 27 को, सलामी, रेंट, शेष राशि का होगा आकलन
जमशेदपुर : राजस्व विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक 27 जून को होगी. बैठक में 59 सबलीज का रेंट, सलामी, शेष की राशि का आकलन किया जायेगा. सबलीजी वार इस बात का मूल्यांकन किया जायेगा कि 59 सबलीज से सरकार को कितना राजस्व मिलना चाहिये, कितना […]
जमशेदपुर : राजस्व विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी (एएमसी) की बैठक 27 जून को होगी. बैठक में 59 सबलीज का रेंट, सलामी, शेष की राशि का आकलन किया जायेगा. सबलीजी वार इस बात का मूल्यांकन किया जायेगा कि 59 सबलीज से सरकार को कितना राजस्व मिलना चाहिये, कितना मिल रहा है अौर कितने का नुकसान हुआ. सबलीज का मामला जांच की प्रक्रिया में रहने तथा अन्य कारणों से लंबे समय से एएमसी की बैठक नहीं हो सकी थी.
बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने महाधिवक्ता को पत्र लिख कर मंतव्य मांगा था. महाधिवक्ता ने एएमसी की बैठक कर श्रेणीवार सलामी एवं लगान की गणना करने का मंतव्य दिया है, जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने एएमसी की बैठक करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. राजस्व विभाग के निर्देश के लंबे समय बाद एएमएसी की बैठक होगी. एएमसी में उपायुक्त अमित कुमार, एडीसी सुनील कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करण एवं टाटा स्टील की लीगल हेड मीना लाल हैं.
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग के निर्देशानुसार एएमसी की बैठक 27 जून को निर्धारित की गयी है. इस बैठक में 59 सबलीज का रेंट फिक्शेसन, सलामी व शेष राशि का आकलन होगा. सबलीज को दो भाग वाणिज्यिक एवं आवासीय में बांट कर आकलन किया जायेगा. कोल्हान आयुक्त अरुण की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी द्वारा रजिस्ट्री, लीज समझौता, स्टांप एक्ट समेत अन्य कानूनों का पालन नहीं करने पर सबलीज स्वत: रद्द होने के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि जांच कमेटी ने 59 सबलीज से कितना राजस्व मिल रहा था अौर कितने का नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया था. एएमसी की बैठक कर 59 सबलीज से सरकार को कितना राजस्व मिलना चाहिये, कितना मिल रहा है अौर कितने का नुकसान हो रहा है इसका वास्तविक मूल्यांकन किया जायेगा.