दोमुहानी पुल में होगा बदलाव

मरीन ड्राइव से जोड़ने वाले पुल का भाग और चौड़ा होगा, प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे शहर, विभागीय पदाधिकारी के साथ की बैठक जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी पर बने सोनारी दोमुहानी पुल में एक बदलाव किया जायेगा. मरीन ड्राइव पर जहां यह पुल जुड़ेगा उसके आसपास के इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:16 AM

मरीन ड्राइव से जोड़ने वाले पुल का भाग और चौड़ा होगा, प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव पहुंचे शहर, विभागीय पदाधिकारी के साथ की बैठक
जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी पर बने सोनारी दोमुहानी पुल में एक बदलाव किया जायेगा. मरीन ड्राइव पर जहां यह पुल जुड़ेगा उसके आसपास के इलाके को और चौड़ा बनाया जायेगा. बदलाव का निर्णय झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने लिया है. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा ने दी. श्री मीणा गुरुवार को जमशेदपुर आये थे. सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अगस्त मध्य तक सोनारी दोमुहानी पुल का एक लाइन शुरू हो जायेगा. इसके लिए संवेदक का दिशा निर्देश दे दिया गया है.
क्यों लिया गया बदलाव का निर्णय : मरीन ड्राइव से यह पुल लंबवत होने अौर मरीन ड्राइव की अोर पुल के आसपास जगह कम होने के कारण भारी वाहन (खासकर लंबा ट्रक-ट्रेलर) के मूवमेंट में दिक्कत थी. इसे लेकर टाटा स्टील ने आपत्ति जतायी थी. इसके बाद रांची मुख्यालय से उच्च स्तरीय टीम ने स्थल जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया अौर उसमें बदलाव करने की अनुशंसा की.
अतिक्रमण हटाने को लेकर डीसी के साथ बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के सचिव ने पिपला-छोटागोविंदपुर अन्ना चौक रोड पर चर्चा की अौर भू अर्जन, वन भूमि का हस्तांतरण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को समय पर करने का निर्देश दिया. दुमुहानी पुल निर्माण की गति तेज करने, टेल्को धोबी घाट-हुरलुंग-बड़ाबांकी रोड, राजनगर-जुगसलाई रोड की भू अर्जन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. पिताजुड़ी-गुड़ाबांधा रोड की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा गुड़ा से महेशपुर, जियान, भालकी होते हुए धालभूमगढ़ तक सड़क निर्माण का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता को प्राकलन बना कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
दोमुहानी पुल समेत चार योजनाओं का निरीक्षण किया. प्रधान सचिव मस्तराम मीणा ने विभागीय पदाधिकारी व एजेंसियों के साथ दोमुहानी पुल समेत चार अलग-अलग योजनाओं का निरीक्षण किया. इसमें सुंदरनगर- जादूगोड़ा सड़क, जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर स्थित एलीवेटेड कॉरिडोर(फ्लाईओवर), छोटागोविंदपुर लुआबासा पुल व एप्रोच सड़क
शामिल है.

Next Article

Exit mobile version