अगस्त में इएसएस का आखिरी मौका

जमशेदपुर : टाटा स्टील में इस वर्ष अगस्त में इएसएस (समय पूर्व सेवानिवृत्ति) स्कीम आने वाली है. पुराने फॉर्मूले के तहत इएसएस का यह आखिरी मौका होगा. यूनियन को इसकी जानकारी दी जा चुकी है. हालांकि यूनियन ने इसको लेकर सहमति प्रदान नहीं की है. एचआरएम विभाग की ओर से मौखिक जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:17 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील में इस वर्ष अगस्त में इएसएस (समय पूर्व सेवानिवृत्ति) स्कीम आने वाली है. पुराने फॉर्मूले के तहत इएसएस का यह आखिरी मौका होगा. यूनियन को इसकी जानकारी दी जा चुकी है. हालांकि यूनियन ने इसको लेकर सहमति प्रदान नहीं की है.

एचआरएम विभाग की ओर से मौखिक जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन को दे दी गयी है. प्रबंधन ने यह संकेत भी दे दिया है कि ट्रेड अप्रेंटिस और आइटीआइ उत्तीर्ण स्किल्ड कर्मचारियों के इएसएस आवेदन के स्वीकार होने की संभावना न्यूनतम है. जो तकनीकी तौर पर दक्ष नहीं है, उनके आवेदन मान्य होंगे. जानकारी के मुताबिक यह अंतिम मौका होगा,
जब कर्मचारियों को पुराने इएसएस फार्मूला के तहत पैकेज का लाभ दिया जायेगा. इसके बाद नया पैकेज होगा, जिसमें कर्मचारियों को इतनी ज्यादा सुविधाएं नहीं होंगी. बताया जाता है कि वर्तमान में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को बेसिक डीए की 1.2 गुना राशि का लाभ दिया जायेगा, जबकि 45 साल तक के कर्मचारियों को बेसिक डीए की 1 गुना राशि के लाभ के अलावा अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा वीआरएस या इएसएस के लिए अलग से भी लाभ प्रदान किया गया है
पुराने फाॅर्मूले के तहत कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, उसके बाद पैकेज में बदलाव
स्किल्ड कर्मचारियों के आवेदन स्वीकृत होने की संभावना कम
अगस्त के बाद लागू हो जायेगा वेज रिवीजन समझौता

Next Article

Exit mobile version