बहरागोड़ा : शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा से दुष्कर्म
छात्रा का मेडिकल कराने के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जमशेदपुर : बहरागोड़ा कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. गर्भवती होने पर उसे दवा खिलाकर कुछ दिन पहले गर्भपात कराया गया. छात्रा ने बहरागोड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस शुक्रवार को छात्रा को […]
छात्रा का मेडिकल कराने के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया
जमशेदपुर : बहरागोड़ा कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. गर्भवती होने पर उसे दवा खिलाकर कुछ दिन पहले गर्भपात कराया गया. छात्रा ने बहरागोड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस शुक्रवार को छात्रा को एमजीएम अस्पताल लायी और मेडिकल कराया.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह इतामुढ़ा गांव की रहने वाली है. कॉलेज आने-जाने के क्रम में सूरज डे नाम का युवक उसका पीछा करता था तथा रास्ते में रोक कर बातचीत करता था. कई माह तक पीछा करने के बाद उसकी उससे दोस्ती हो गयी. साथ ही दोनों एक-दूसरे का नंबर लेकर बातचीत करने लगे. इसके बाद सूरज डे फोन कर एक दिन उसे बुलाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. जिससे वह अप्रैल में गर्भवती हो गयी. शादी का दबाव बनाने पर उसने कोर्ट मैरेज के लिए दस्तावेज तैयार किये, लेकिन शादी नहीं की.
बाद में 26 अप्रैल को उसका गर्भपात करा दिया. उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में महिला संगठन सह अधिवक्ता विनिता मिश्रा ने पुलिस की कार्रवाई से कोर्ट को अवगत कराया. इसके बाद केस दर्ज किया गया.