अंचल को सीमांकन का मिला निर्देश

नगर निगम : कचरा निष्पादन के लिए मिली जमीन का एसडीओ ने किया निरीक्षण वार्ड 8 के काशीडीह में 4.5 एकड़ जमी नगर निगम को मिली है आदित्यपुर : कचरे की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. वार्ड संख्या 8 के काशीडीह में कचरा निष्पादन इकाई लगाने के लिए आदित्यपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 3:44 AM

नगर निगम : कचरा निष्पादन के लिए मिली जमीन का एसडीओ ने किया निरीक्षण

वार्ड 8 के काशीडीह में 4.5 एकड़ जमी नगर निगम को मिली है
आदित्यपुर : कचरे की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. वार्ड संख्या 8 के काशीडीह में कचरा निष्पादन इकाई लगाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम को मिली 4.5 एकड़ जमीन का शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी सरायकेला अजीत कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में जमीन का सीमांकन कर लिया जायेगा. इसका निर्देश अंचल कार्यालय को दिया गया है. इसके बाद नगर निगम जमीन का उपयोग करना शुरू कर देगा. जमीन का हस्तांतरण हो चुका है. यहां कचरा निष्पादन इकाई लगायी जायेगी.
सभी वार्डों से होगा कचरा उठाव
नगर निगम द्वारा आदित्यपुर शहर के सभी 32 वार्ड के 33 हजार घरों से कचरा उठाव का काम वाराणसी के कियाना सर्विसेज को सौंपा गया है. इसके एवज में लोगों से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को नगर निगम के इओ सुरेश यादव ने उक्त एजेंसी के पदाधिकारी शरद वर्मा, अभिषेक जोशी, रामेश कंसारा व शार्दुल सिंह के साथ बैठक करने के बाद दी. उन्होंने बताया कि निगम अपनी 20 टिप्पर व 4 ट्रॉली तथा अन्य साधन एजेंसी को उपलब्ध करायेगा.

Next Article

Exit mobile version