जुस्को ने विधायक फंड से हो रहा काम रोका

जमशेदपुर : बेल्डीह गोल्फ कोर्स स्थित नागा मंदिर में मंत्री सरयू राय के विधायक फंड से बन रहे पेवर्स ब्लॉक का काम जुस्को द्वारा रोक दिया गया. जमशेदपुर अक्षेस के माध्यम से कार्य किया जा रहा था. काम रोके जाने से वहां काम कर रहे ठेकेदार के साथ बहस भी हुई. लेकिन बिष्टुपुर पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 3:49 AM

जमशेदपुर : बेल्डीह गोल्फ कोर्स स्थित नागा मंदिर में मंत्री सरयू राय के विधायक फंड से बन रहे पेवर्स ब्लॉक का काम जुस्को द्वारा रोक दिया गया. जमशेदपुर अक्षेस के माध्यम से कार्य किया जा रहा था. काम रोके जाने से वहां काम कर रहे ठेकेदार के साथ बहस भी हुई. लेकिन बिष्टुपुर पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. सड़क निर्माण कार्य का ठेका मेसर्स शक्ति इंटरप्राइजेज को दिया गया है. 2 लाख 95 हजार रुपये का यह प्रोजेक्ट है. नागा मंदिर में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रथ यात्रा के पहले रास्ता बनाया जा रहा था. इस बारे में जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन से जानकारी हासिल करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version