520 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कर जुगसलाई हुआ अोडीएफ

जमशेदपुर : क्वालिटी कंट्रोल अॉफ इंडिया ने जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) घोषित कर दिया है. जुगसलाई नगर पालिका द्वारा स्लम एरिया में डिमांड के अनुसार 250 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया. तीन पुराने सुलभ शौचालय को जीर्णोद्धार कर इस्तेमाल लायक बनाया तथा हरिजन बस्ती में एक कम्युनिटी शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 3:50 AM

जमशेदपुर : क्वालिटी कंट्रोल अॉफ इंडिया ने जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) घोषित कर दिया है. जुगसलाई नगर पालिका द्वारा स्लम एरिया में डिमांड के अनुसार 250 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया. तीन पुराने सुलभ शौचालय को जीर्णोद्धार कर इस्तेमाल लायक बनाया तथा हरिजन बस्ती में एक कम्युनिटी शौचालय का निर्माण कराया गया जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को अोडीएफ घोषित किया गया.

गुरुवार को क्वालिटी कंट्रोल अॉफ इंडिया की टीम ने जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर शौचालय निर्माण-इस्तेमाल का जायजा लिया अौर शनिवार को जुगसलाई के अोडीएफ होने पर मुहर लगा दी. इसके अलावा धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है.

क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) घोषित कर दिया गया है. जुगसलाई अोडीएफ हो चुका है.
सुरेंद्र प्रसाद, विशेष पदाधिकारी जुगसलाई नगर पालिका.