अॉस्ट्रिच व मगरमच्छ आयेंगे
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क व हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क के बीच हुआ करार जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क से चार मैंड्रिल (तीन मादा व एक नर) हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क भेजा जायेगा, जबकि एक अॉस्ट्रिच अौर दो मगरमच्छ टाटा जू लाया जायेगा. इसे लेकर सेंट्रल जू अथॉरिटी अॉफ इंडिया के गाइड लाइन […]
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क व हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क के बीच हुआ करार
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क से चार मैंड्रिल (तीन मादा व एक नर) हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क भेजा जायेगा, जबकि एक अॉस्ट्रिच अौर दो मगरमच्छ टाटा जू लाया जायेगा. इसे लेकर सेंट्रल जू अथॉरिटी अॉफ इंडिया के गाइड लाइन के अनुसार दोनों पार्क के बीच एक करार हुआ है. दो महीने में नये मेहमान टाटा जू पहुंच जायेंगे. फिलहाल इस जू में 12 मैंड्रिल (दो नर, 10 मादा) हैं, जबकि सिर्फ एक मगरमच्छ है. सेंट्रल जू अथॉरिटी की टीम ने उक्त जानवरों की संख्या बढ़ाने से संबंधित गाइड लाइन दिया था.
टाटा जू से हैदराबाद भेजे जायेंगे चार मैंड्रिल
टाटा जू में अॉस्ट्रिच व मगरमच्छ आयेंगे. इसके लिए हैदराबाद जू अथॉरिटी से एक राउंड की बातचीत के साथ पत्राचार हुआ है. उन्होंने मैंड्रिल की मांग की है. जल्द शहर के लोगों को नया अॉस्ट्रिच व मगरमच्छ देखने को मिलेगा.ृ
विपुल चक्रवर्ती, डायरेक्टर, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क
एयरटेल बनायेगा स्मार्ट
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क को स्मार्ट बनाने के लिए टाटा स्टील के साथ-साथ एयरटेल की अोर से भी प्रयास किया जा रहा है. एयरटेल की टीम ने पिछले दिनों चिड़ियाघर का दौरा किया था. इस दौरान बताया गया कि चिड़ियाघर से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी ग्लोबल लेवल पर लोगों को दी जायेगी. साथ ही कई चिड़ियाघर में पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कंपनी की अोर से योजना तैयार की जा रही है.