25 साल बाद फिर शुरू हुआ एनसीसी
जमशेदपुर : चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज में एक बार फिर से नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की शुरुआत हुई है. हाल ही में सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी ने कॉलेज में इकाई आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है. कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रो अरविंद ने बताया कि अब कॉलेज एनसीसी इकाई में बहाली (एनरॉलमेंट) […]
जमशेदपुर : चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज में एक बार फिर से नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की शुरुआत हुई है. हाल ही में सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी ने कॉलेज में इकाई आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है. कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रो अरविंद ने बताया कि अब कॉलेज एनसीसी इकाई में बहाली (एनरॉलमेंट) आरंभ की जायेगी. इसके लिए प्रपत्र (फॉर्म) वगैरह तैयार कर लिया गया है. बटालियन के दिशा-निर्देश व निर्धारित प्रक्रिया के तहत कैडेट्स की बहाली की जायेगी. कॉलेज के इच्छुक छात्र-छात्राएं बहाली प्रक्रिया में शामिल हो कर एनसीसी से जुड़ सकते हैं. उल्लेखनीय है कि करीब 25 वर्ष पहले तक कॉलेज में एनसीसी इकाई अस्तित्व में थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इकाई बंद हो गयी थी.