17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने साधा मौन

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत टाटा-हाता मार्ग के गीतीलता गांव के समीप शनिवार देर रात अचानक पथराव की पृष्टभूमि को लेकर पुलिस सतर्क है. घटना के बाद रविवार की सुबह डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) विमल कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. जांच के क्रम में पुलिस ने घटना स्थल से कई पत्थर भी […]

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत टाटा-हाता मार्ग के गीतीलता गांव के समीप शनिवार देर रात अचानक पथराव की पृष्टभूमि को लेकर पुलिस सतर्क है. घटना के बाद रविवार की सुबह डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) विमल कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. जांच के क्रम में पुलिस ने घटना स्थल से कई पत्थर भी जब्त किया. स्थल जांच के बाद डीएसपी विमल कुमार ने स्थानीय भुरीडीह बस्ती के ग्रामीणों से घटना के बारे में जानना चाहा लेकिन सभी चुप्पी साधे रहे. पुलिस को ग्रामीणों ने कोई जानकारी नहीं दी. उनकी ओर से बताया गया कि पत्थरबाजी की कोई जानकारी उन्हें नहीं है, न ही कुछ वह लोग कहना चाहते है.
पुलिस ने पत्थरबाजी के कारणों की तलाश के लिए गांव के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों से भी बात करने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसके बाद घटना स्थल के अलावा आसपास सशस्त्र जवानों की तैनाती कर दी गयी है. जवानों को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है. पत्थरबाजी को लेकर अब तक किसी ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
भुरीडीह बस्ती में शांत दिखे ग्रामीण. रविवार को पत्थरबाजी का सच तलाशने प्रभात खबर की टीम भी भुरीडीह बस्ती पहुंची. बस्ती में ग्रामीण पूरी तरह शांत दिखायी दिये. बातचीत करने के लिए बुलाने पर भी महिलाएं आंगन से बाहर नहीं निकलीं. कुछ पुरुषों ने बातचीत जरूर की लेकिन पत्थरबाजी की घटना पर मौत साधे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि घटना हुई है यह भी वह नहीं जानते.
ग्रामीणों का कहना था कि रात आठ बजे के बाद गांव के अधिकांश लोग सो जाते है. हाइ-वे होने के कारण सड़क पर लगातार वाहनों का आना-जाना रहता है. ऐसे में रात को किस गांव के लोगों ने स प्रकार की घटना को अंजाम दिये है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
वाहनों पर पथराव करने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास पुलिस कर रही है. पत्थरबाजी करने वाले कौन लोग थे और ऐसा करने में उनका क्या मकसद था, इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ग्रामीणों को विश्वास में लेकर सूचना जुटा रही है. अब तक पत्थरबाजी को लेकर किसी ने कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी है.
दिलीप यादव, थाना प्रभारी, सुंदरनगर
नाम पूछने पर भड़के ग्रामीण
भुरीडीह गांव में ग्रामीणाें से जानकारी प्राप्त करने के दौरान जब कुछ युवकों का नाम पूछा गया तो लोग भड़क गये. ग्रामीणों ने कहा कि नाम पूछ कर क्या करना है. नाम क्यों पूछ रहे है. जो काम करने आये हैं वह करें. ज्यादा गांव के बारे में जानने की जरूरत नहीं है. लोगों को उग्र होते देख मामला शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें