मानगो : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मनायी ईद

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मानगो में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच ईद का त्यौहार मनाया. अर्जुन मुंडा ने झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी है. गौरतलब है कि आज देशभर में ईद मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी है. उधर राज्य के सभी जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 3:58 PM

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मानगो में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच ईद का त्यौहार मनाया. अर्जुन मुंडा ने झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी है. गौरतलब है कि आज देशभर में ईद मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी है. उधर राज्य के सभी जिलों में ईद के दिन लोगों ने विशेष नमाज अदा की.

रोजा खत्म, आज ईद

ईद को लेकर कल शाम से ही बाजार में उत्साह है. कल लोगों ने ईद का चांद देखे जाने की पुष्टि हुई. ईद बाजार में कपड़े, टोपी, जूते-चप्पल, सुरमा-इत्र, सौंदर्य प्रसाधन, बरतन, सेवइयों, दूध, और सूखे मेवों की जम कर खरीदारी हो रही थी. हर दुकान पर जबरदस्त भीड़ थी. शाम को जैसे ही ईद का चांद देखे जाने की पुष्टि हुई, बाजार में राैनक और बढ़ गयी. ईद बाजार में कपड़े, टोपी, जूते-चप्पल, सुरमा-इत्र, सौंदर्य प्रसाधन, बरतन, सेवइयों, दूध, और सूखे मेवों की जम कर खरीदारी हो रही थी. हर दुकान पर जबरदस्त भीड़ थी. लोग पहले मुझे-पहले मुझे की आवाज लगा रहे थे. फुटपाथ पर दुकानदार भी आवाज लगाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे

Next Article

Exit mobile version