जमशेदपुर अंडरग्राउंड केबुल लगाने का कार्य मेसर्स वोल्टास को, आंधी-तूफान में अब नहीं गुल होगी बिजली
जमशेदपुर: शहर के कंपनी इलाकों की तर्ज पर अब गैर कंपनी इलाकों में भी बिजली तार को अंडरग्राउड किया जायेगा. इसके लिए मेसर्स वोल्टास को राज्य विद्युत निगम ने कार्यादेश दे दिया है. अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया जायेगा. इसके लिए स्थल चिह्नित किया जा चुका है. रिस्टैक्चर एक्सक्लेरेटेड […]
जमशेदपुर: शहर के कंपनी इलाकों की तर्ज पर अब गैर कंपनी इलाकों में भी बिजली तार को अंडरग्राउड किया जायेगा. इसके लिए मेसर्स वोल्टास को राज्य विद्युत निगम ने कार्यादेश दे दिया है. अंडरग्राउंड केबुलिंग का काम जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया जायेगा.
इसके लिए स्थल चिह्नित किया जा चुका है. रिस्टैक्चर एक्सक्लेरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) पार्ट 2 के तहत शहर में विद्युत संरचना को मजबूत करने पर 210 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जायेगी.
अंडर ग्राउंड केबुलिंग के साथ कई जगह नये सब स्टेशन भी बनाये जायेंगे. योजना में जर्जर पोल के साथ 33/11 केवी हाइटेंशन लाइन के तार भी बदले जायेंगे.