21 की घटना, पुलिस को 25 जून की रात दी गयी जानकारी, युवती से चार ने किया गैंगरेप, छह गिरफ्तार

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा भूमिज टोला की युवती को पहाड़ी पर ले जाकर उसके पूर्व और वर्तमान परिचितों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. घटना के दौरान दुष्कर्म की वीडियो क्लिप बनायी और धमकाया कि पुलिस को जानकारी देने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी. हांलाकि पुलिस विडियो क्लिप बनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:17 AM
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा भूमिज टोला की युवती को पहाड़ी पर ले जाकर उसके पूर्व और वर्तमान परिचितों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. घटना के दौरान दुष्कर्म की वीडियो क्लिप बनायी और धमकाया कि पुलिस को जानकारी देने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी. हांलाकि पुलिस विडियो क्लिप बनाये जाने से इनकार कर रही है.

घटना 21 जून की है, लेकिन परसुडीह पुलिस को इसकी जानकारी 25 जून की रात 11 बजे दी गयी. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़िता को साथ लेकर रात दो बजे तक छापेमारी की और दुष्कर्म में शामिल पूर्व परिचित राम राय हेम्ब्रम समेत पांच किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी डीएसपी विमल कुमार ने सोमवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता भी मौजूद थे. युवती के बयान पर परसुडीह थाना में सभी छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस ने सोमवार को सदर अस्पताल में युवती का मेडिकल कराया. मुंह दबाकर पूर्व प्रेमी ले गया था पहाड़ी पर. पुलिस के मुताबिक युवती (आठवीं तक पढ़ी) का बस्ती में रहने वाले राम राय हेम्ब्रम से तीन वर्ष तक प्रेम संबंध चला. युवक से ब्रेकअप के बाद युवती एक अन्य किशोर के करीब अायी. उससे नजदीकी बढ़ाने पर पूर्व परिचित युवक युवती को धमकी देता था. 21 जून को अपराह्न तीन बजे युवती घर से कुछ दूर पहाड़ी पर शौच के लिए जा रही थी. रास्ते में राम राय हेम्ब्रम और किशोर (जिससे युवती की नजदीकी थी) दोनों मिले. अकेली पाकर युवक युवती का मुंह दबाकर जबरन उसे पहाड़ी की तरफ ले गया. वहां पहले से चार किशोर मौजूद थे. वहां युवक समेत तीन किशोरों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया जबकि दो और किशोरों ने चारों की मदद की.
एक किशोर के दूर के रिश्ते में मौसी है पीड़िता. जानकारी के मुताबिक एक किशोर ने युवती के साथ इसलिए दुष्कर्म नहीं किया कि क्योंकि वह दूर के रिश्ते में उसकी मौसी लगती है. जब युवती के साथ दुष्कर्म हो रहा था तो दोनों किशोर पहाड़ी पर आने वालों की निगरानी कर रहे थे.
रिश्तेदारों के घर छुपे हुए थे
पीड़िता ने 25 जून की रात अपनी बड़ी बहन और भाई को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बीती रात में सभी परसुडीह थाना पहुंचे. पुलिस रात में डीएसपी विमल कुमार व टेल्को पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश में छापेमारी की. सभी गदड़ा में अपने रिश्तेदार के घर पर सोये हुए थे. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को उठाया, इसके बाद परिजनों की निशानदेही पर रिश्तेदारों के घर छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version