सोनारी : बहू से नाराज सास ने खुद को जलाया
जमशेदपुर. सोनारी निर्मल नगर निवासी संध्या सोरदा ने घर से 200 मीटर दूर दोमुहानी जाने वाली सड़क पर शरीर केरोसिन डाल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे एमजीएम में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से केरोसिन की बोतल, माचिस और जला हुआ कपड़ा बरामद किया है. ... घटना […]
जमशेदपुर. सोनारी निर्मल नगर निवासी संध्या सोरदा ने घर से 200 मीटर दूर दोमुहानी जाने वाली सड़क पर शरीर केरोसिन डाल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे एमजीएम में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से केरोसिन की बोतल, माचिस और जला हुआ कपड़ा बरामद किया है.
घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. संध्या सोरदा ने बताया कि बहू से झगड़ा होने के बाद आवेश में आकर उसने जान देने की काेशिश की. संध्या सोरदा पोता-पोती और बहू आरती के साथ रहती है. बहू के साथ अक्सर उनका झगड़ा होता था. सोमवार की दोपहर भी संध्या व बहू आरती में विवाद हुआ. नाराज होकर वह केराेसिन की बोतल और माचिस लेकर दोमुहानी नदी की ओर चली गयी. घर से कुछ दूरी पर शरीर पर केराेसिन डाल कर आग लगा ली. आग लगने के बाद चिखती वह एक पेड़ के समीप जा गिरी. वहां कुछ युवकों ने आकर आग बुझायी और पुलिस के सहयोग से संध्या को अस्पताल भेजा. बहू आरती सोरदा ने बताया कि वह ठेकेदारी में मजदूरी का काम करती है. उसके पति की मौत हो चुकी है. सास के साथ कभी-कभी उसका झगड़ा हो जाता है. बहू आरती ने बताया कि सास संध्या मानसिक रूप से बीमार है.
मां-दादी में हुआ झगड़ा, लगायी आग : पोता. संध्या के पोते ने बताया कि घर में मां और दादी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद दादी केरोसिन लेकर बाहर निकल गयी. कुछ देर बाद कुछ भैया लोग दादी को जली हालत में घर लेकर लाये, उसके बाद तुरंत अस्पताल लेकर चले गये.
घर में विवाद होने के कारण महिला ने खुद को जलाने का प्रयास किया. उसे एमजीएम में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का सही पता नहीं चल सका है.
अनुज कुमार, थाना प्रभारी, सोनारी
