लिट्टी चौक से भुइयांडीह तक चौड़ी होगी सड़क

जमशेदपुर. एग्रिको चौक से गाड़ियों की आवाजाही दुरुस्त करने के लिए लिट्टी चौक से भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट तक की सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इसके लिए क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है. ... सड़क के किनारे के अतिक्रमण को हटाया जायेगा. दूसरी ओर, बड़ी गाड़ियों की आवाजाही को दुरुस्त करने और उनको नो इंट्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:41 AM
जमशेदपुर. एग्रिको चौक से गाड़ियों की आवाजाही दुरुस्त करने के लिए लिट्टी चौक से भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट तक की सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इसके लिए क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है.

सड़क के किनारे के अतिक्रमण को हटाया जायेगा. दूसरी ओर, बड़ी गाड़ियों की आवाजाही को दुरुस्त करने और उनको नो इंट्री के पहले रोकने के लिए टिमकेन चौक के पास दायीं ओर (टिमकेन की ओर) ट्रांसपोर्ट का पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है ताकि सड़कों पर गाड़ियां खड़ी न रहे. लिट्टी चौक के पास शिव मंदिर और बजरंग बली का मंदिर है. इसको बचाते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास के मकान के सामने से निकलने वाले रास्ते को लिट्टी चौक के पहले मंदिर के आगे से ही घुमा दिया जायेगा. यहां करीब 25 क्वार्टर थे, जिनको तोड़ दिया गया है.

वहां से रास्ता बनाया जायेगा. मंदिर को ही चौक के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके अलावा दोनों ओर फोर लेन की सड़क को विकसित किया जाएगा. इसके तहत जो आवंटित मकान हैं, उन्हें तो कुछ नहीं किया जायेगा, लेकिन उसके सामने के अतिक्रमण को तोड़ने की योजना है. इसके लिए जिला प्रशासन की मदद ली जा रही है. दरअसल, वहां से बड़ी गाड़ियां गुजरती है, जो सीधे मानगो की ओर निकल जाती है. इस दौरान पूर्व में कई हादसे होते रहे हैं.

मरीन ड्राइव में भी गाड़ियों के ठहराव की हो रही व्यवस्था. कदमा से साकची की ओर जाने के बीच गाड़ियों की पार्किंग रास्ते में ही कर दी जाती है. इसे रोकने के लिए गाड़ियों का एक ठहराव स्थल विकसित किया जा रहा है.
सड़क व चौक को नये सिरे से विकसित किया जायेगा . भुइयांडीह लिट्टी चौक को चौड़ा किया जा रहा है. इसके लिए क्वार्टर तोड़े गये हैं. सड़क को भी चौड़ा किया जायेगा.
राजेश रंजन, प्रवक्ता, जुस्को