सोनारी : सड़क पर आत्मदाह करने वाली महिला की मौत

जमशेदपुर. सोनारी निर्मल नगर की रहने वाली संध्या सिंह (55 ) की एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संध्या सिंह और उसकी बहू आरती के बीच किसी बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:42 AM
जमशेदपुर. सोनारी निर्मल नगर की रहने वाली संध्या सिंह (55 ) की एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संध्या सिंह और उसकी बहू आरती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

इसके बाद संध्या सिंह ने किरोसिन का डब्बा और माचिस लेकर घर से निकल गयी थी. घर से करीब दौ सौ मीटर जाने के बाद खुद पर तेल डाल कर आग लगा ली. इसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
आदित्यपुर : वृद्धा ने स्वयं को जलाया, मौत. आदित्यपुर के बेल्डीह बस्ती की रहने वाली संध्या रानी सरदार (68) की मंगलवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version