‘सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय’

जमशेदपुर: भाजपा राज्य की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. जनता यूपीए के शासनकाल में भ्रष्टाचार, महंगाई से त्रस्त है. जनता मन बना चुकी है कि भाजपा को केंद्र की सत्ता सौंपेंगे. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कही. श्री मित्तल मंगलवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 12:06 PM

जमशेदपुर: भाजपा राज्य की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. जनता यूपीए के शासनकाल में भ्रष्टाचार, महंगाई से त्रस्त है. जनता मन बना चुकी है कि भाजपा को केंद्र की सत्ता सौंपेंगे. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कही.

श्री मित्तल मंगलवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता कमाल खान, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी, अजीम खान समेत अन्य मौजूद थे. श्री मित्तल ने कहा कि सांसद डॉ अजय कुमार विकास के पैमाने पर फेल रहे हैं. देश में इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री के लिए हो रहा है. लिहाजा, डॉ अजय को यह साफ करना चाहिए कि वे अगर जीतेंगे तो किनको प्रधानमंत्री बनायेंगे. जमशेदपुर की जनता को प्रधानमंत्री किसे बनाना है, इसे सोचकर वोट करना चाहिए.

मुसलमानों को यूज किया कांग्रेस ने: कमाल
प्रवक्ता कमाल खान ने बताया कि इस बार चुनावी मुद्दा महंगाई, भ्रष्टाचार, सीमा सुरक्षा है. क्षेत्रीय दल कांग्रेस के हाथों की कठपुतलियां हैं. उन्होंने कहा कि मुसलिम समुदाय का सिर्फ कांग्रेस ने इस्तेमाल किया. वाजपेयी जी की सरकार ने वह मिथक तोड़ा है. इस बार हिंदुओं के साथ मुसलिम और ईसाई समुदाय भी भाजपा का साथ देगा.

Next Article

Exit mobile version