शहर की कंपनियों को मिलेगा गैस पाइप लाइन का लाभ

जमशेदपुर: जमशेदपुर : भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन संचालित गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा हल्दिया व जगदीशपुर के बीच बिछायी जा रही गैस पाइपलाइन परियोजना का लाभ शहर की बड़ी कंपनियों को मिलेगा. खास तौर पर फर्नेस से चलाने वाली कंपनियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके तहत टाटा स्टील, तार कंपनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 8:08 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर : भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन संचालित गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा हल्दिया व जगदीशपुर के बीच बिछायी जा रही गैस पाइपलाइन परियोजना का लाभ शहर की बड़ी कंपनियों को मिलेगा. खास तौर पर फर्नेस से चलाने वाली कंपनियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके तहत टाटा स्टील, तार कंपनी, टिनप्लेट समेत अन्य कंपनियों से केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के माध्यम से लेटर ऑफ इंटरेस्ट (रुचि संबंधित पत्र) मांगा है. पत्र में कहा गया है कि अगर गैस पाइप लाइन के जरिये वे अपना फर्नेस चलाने के लिए इसका लाभ लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. गैस का कनेक्शन सीधे कंपनियों को दिया जा सकता है.
झारखंड में परियोजना का 260 किमी एरिया : जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन योजना के झारखंड के हिस्से का काम जुलाई माह से शुरू होने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का डोभी से दुर्गापुर सेक्शन के बीच लगभग 260 किलोमीटर एरिया झारखंड में आयेगा. 2019 तक इस प्रोजेक्ट का निर्माण का काम पूरा कर लेना है. डोभी से दुर्गापुर सेक्शन के बीच झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो के साथ जमशेदपुर से होते हुए यह पाइप लाइन को ले जाना है. इसके तहत रांची और जमशेदपुर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू किया जाएगा. इन दोनों शहरों में घरों के अलावा इंडस्ट्रीज को पाइपलाइन के जरिए गैस दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट के तहत 11 जिलों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी. पाइपलाइन प्रोजेक्ट में झारखंड में 2500 करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है. पहले फेज में गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम रांची और जमशेदपुर में शुरू होगा जबकि अन्य शहरों में सेकंड फेज में होगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गैस उपलब्धता के दो सोर्स हो जाएंगे. जमशेदपुर के उद्योगों में गैस इस्तेमाल लायक सस्ते में मिलने लगेगा, जिससे प्रदूषण कम होगा.
क्या है हल्दिया-जगदीशपुर गैस पाइप लाइन परियोजना
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा (जेएचबीडीपीएल) में घर-घर पाइपलाइन से रसोई गैस पहुंचाने और उद्योग-धंधों को ईंधन मुहैया कराने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-घामरा गैस पाइपलाइन बिछाने को भारत सरकार ने मंजूरी दी है. प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी गेल इंडिया को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version