पति के दोस्तों ने ही किया दुष्कर्म

जमशेदपुर: वास्तु विहार निवासी ट्रांसपोर्टकर्मी की पत्नी के साथ उसके ही दो दोस्तों ने दुष्कर्म किया. दोनों पानी पीने के बहाने घर में घुसे थे. उस समय उसका पति नहीं था. पति के आने पर उसने घटना की जानकारी दी. उसके बाद पीड़िता ने एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज करायी. घटना रविवार की है. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

जमशेदपुर: वास्तु विहार निवासी ट्रांसपोर्टकर्मी की पत्नी के साथ उसके ही दो दोस्तों ने दुष्कर्म किया. दोनों पानी पीने के बहाने घर में घुसे थे. उस समय उसका पति नहीं था.

पति के आने पर उसने घटना की जानकारी दी. उसके बाद पीड़िता ने एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज करायी. घटना रविवार की है. महिला को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है.

क्या है मामला
पीड़िता ने कहा कि वह रविवार को घर में अकेली थी. उसी समय प्रमोद कुमार और हरेराम उनके घर पहुंचे. उन्होंने पानी मांगा. पति के दोस्त होने के कारण वह पानी देने के बजाय शर्बत बनाने लगी. तभी दोनों घर के भीतर घुस आये और उन्हें उठा कर बेडरूम में ले गये, जहां दोनों ने उनके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बचने के लिए शोर भी मचाया. मगर कोई सहयोग के लिए नहीं पहुंचा. इसके बाद दोनों चले गये. जब पति लौटे, तो उसने ़आपबीती बतायी.

Next Article

Exit mobile version