काशिदा व धरमबहाल में बनेगा वेटनरी हॉस्पिटल

डीडीसी ने दो दिनों में दिया डीपीआर बनाने का निर्देश कोल्ड स्टोरेज का भी होगा निर्माण जमशेदपुर : घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में कोल्ड स्टोरेज, वेटनरी हॉस्पिटल, वर्मी कंपोस्ट प्लांट बनेगा. डीडीसी सूरज कुमार ने एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को वेनटरी हॉस्पिटल, नाबार्ड के डीडीएम को कोल्ड स्टोरेज का तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी( […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 5:25 AM

डीडीसी ने दो दिनों में दिया डीपीआर बनाने का निर्देश

कोल्ड स्टोरेज का भी होगा निर्माण

जमशेदपुर : घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में कोल्ड स्टोरेज, वेटनरी हॉस्पिटल, वर्मी कंपोस्ट प्लांट बनेगा. डीडीसी सूरज कुमार ने एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को वेनटरी हॉस्पिटल, नाबार्ड के डीडीएम को कोल्ड स्टोरेज का तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी( जेएसएलपीएस) को शनिवार तक तीनों का डीपीआर बना कर देने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने बैठक कर काशिदा-धरमबहाल रूरबन मिशन के कार्य प्रगति की समीक्षा की.

अब तक डीपीआर नहीं बनने अौर विभाग को नहीं भेजे जाने पर डीडीसी ने नाराजगी जतायी अौर शनिवार तक डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस को वर्मी कंपोस्ट प्लांट के अलावा पत्ता प्लेट निर्माण, ट्रेनिंग हेतु एसएचजी की सूची देने का निर्देश दिया गया है. बैठक में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, नाबार्ड के डीडीएम, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश कुमार, भवन निर्माण विभाग के कनीय एवं सहायक अभियंता, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

एनआरएलएम : 126 महिला एसएचजी को दिया जायेगा 63 लाख ऋण

उप विकास आयुक्त ने बैठक कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की बैठक की समीक्षा की. विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन अब पूर्वी सिंहभूम के मात्र चार असघन प्रखंड ( संभावित बहरागोड़ा, चाकुलिया, बोड़ाम, जमशेदपुर) में एनआरएलएम के तहत काम करेगा अौर जेएसएलपीएस द्वारा सात प्रखंडों में काम किया जायेगा. विभाग द्वारा चार प्रखंडों के लिए एनआरएलएम का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें साल भर में 126 महिला स्वयं सहायता समूह( एसएचजी) को 63 लाख रुपये लोन दिया जायेगा.

वित्तीय वर्ष 2017-18 का लक्ष्य

ट्रेनिंग 263 एसएचजी

एक्टिव वूमेन ट्रेनिंग 29

मास्टर बुक कीपर 23

बुक कीपर 263

नुक्कड़ नाटक 6

क्रेडिट कैंप 4

15 हजार रिवाल्विंग फंड 49

क्रेडिट लिंकेज 126 एसएचजी

कुल राशि 63 लाख

Next Article

Exit mobile version