बिष्टुपुर में पकड़े गये एक ट्रक मध्याह्न भोजन के चावल की पड़ताल शुरू, इस्कॉन ने पकड़े गये चावल से पल्ला झाड़ा
जमशेदपुर : मरीन ड्राइव बिष्टुपुर में पकड़े गये 407 ट्रक में एक सौ बोरा चावल की गुरुवार को दंडाधिकारी अनिता करकेट्टा अौर एमओ अनिल ठाकुर ने संयुक्त रूप से जांच की. बिष्टुपुर रामदास भट्ठा स्थित पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हानभर के स्कूलों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने वाली इस्कॉन सेंट्रल किचन में टीम ने चावल व […]
जमशेदपुर : मरीन ड्राइव बिष्टुपुर में पकड़े गये 407 ट्रक में एक सौ बोरा चावल की गुरुवार को दंडाधिकारी अनिता करकेट्टा अौर एमओ अनिल ठाकुर ने संयुक्त रूप से जांच की. बिष्टुपुर रामदास भट्ठा स्थित पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हानभर के स्कूलों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने वाली इस्कॉन सेंट्रल किचन में टीम ने चावल व अन्य खाद्य सामग्री का स्टॉक रजिस्ट्रर की जांच की.
पदाधिकारी, प्रभारी, मैनेजर समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गयी. इसके अलावा पकड़े गये 407 ट्रक के ड्राइवर व कर्मी का बयान कलम बंद किया. वहीं सूत्रों के मुताबिक मरीन ड्राइव से पकड़े गये एक ट्रक चावल के मामले में इस्कॉन किचन प्रबंधन ने पल्ला झाड़ते हुए उनका चावल होने से इनकार कर दिया है. हालांकि चावल कहां से उठाया अौर कहां आपूर्ति करने के संबंध में ड्राइवर व अन्य का बयान देने से कई लोगों के फंसने की बात सामने आयी है.
तीन रंग के बोरे में भरा था चावल
. बिष्टुपुर थाना में जब्त एक ट्रक चावल के ऊपर से तिरपाल हटाने पर तीन रंग का बोरा मिला है. पुलिस ने आशंका जतायी है, ये जहां भरा गया, वहां अौर जहां आपूर्ति करने जा रहा था, का पहला का संबंध है. पुलिस ट्रक के मालिक का भी पता लगा रही है. पुलिस के मुताबिक दूसरे दिन तक चावल किसका है का क्लेम करने कोई सामने नहीं आया है.
जांच रिपोर्ट आज सौंपी जायेगी. धालभूम एसडीओ को शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.