पेट्राेल 17 व डीजल 15 पैसे सस्ता

जमशेदपुर. पेट्राेलियम कंपनियाें ने शुक्रवार देर शाम पेट्राेल आैर डीजल की नयी कीमतें शनिवार के लिए जारी कर दी हैं. जीएसटी के दायरे से बाहर हाेने के कारण पेट्राेल-डीजल की कीमताें में अधिक अंतर देखने काे नहीं मिला. आइआेसी के अशाेक सिंह ने बताया कि पेट्राेल 65.91 (66.08) आैर डीजल 56.53 (56.68) रुपये प्रति लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 7:53 AM
जमशेदपुर. पेट्राेलियम कंपनियाें ने शुक्रवार देर शाम पेट्राेल आैर डीजल की नयी कीमतें शनिवार के लिए जारी कर दी हैं. जीएसटी के दायरे से बाहर हाेने के कारण पेट्राेल-डीजल की कीमताें में अधिक अंतर देखने काे नहीं मिला. आइआेसी के अशाेक सिंह ने बताया कि पेट्राेल 65.91 (66.08) आैर डीजल 56.53 (56.68) रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलेगा.

डेली प्राइसिंग हाेने के कारण अब हर दिन पूरे देश में पेट्राेल-डीजल की कीमताें में बदलाव हाे रहा है. 1 मई से जमशेदपुर समेत देश के पांच शहराें काे पायलट प्राेजेक्ट के रूप में चिह्नित कर डेली प्राइसिंग काे शुरू किया गया था.

इसके बाद 16 जून से देश भर में नियम लागू हाे गया. पहले जहां रात 12 बजे कीमतें बदली जाती थी, अब सुबह छह बजे से इन्हें प्रभावी किया जाता है.