मानगो थाने पर हमले का आरोपी है जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेता मौलाना अंसार घर से धराया
जमशेदपुर: मानगो में मुसलिम एकता मंच की रैली को रोकने के बाद मानगो थाना पर हमला, पुलिस पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने जाकिरनगर रोड नंबर 14 निवासी मौलाना अंसार को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार तड़के चार बजे छापेमारी कर घर से मौलाना अंसार को गिरफ्तार किया गया. मौलाना अंसार कांग्रेस के जिला […]
जमशेदपुर: मानगो में मुसलिम एकता मंच की रैली को रोकने के बाद मानगो थाना पर हमला, पुलिस पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने जाकिरनगर रोड नंबर 14 निवासी मौलाना अंसार को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार तड़के चार बजे छापेमारी कर घर से मौलाना अंसार को गिरफ्तार किया गया. मौलाना अंसार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हैं. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, मौलाना की पत्नी व परिवार के अन्य लोग एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिले व जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की.
एसएसपी से मिलने के बाद सभी नेता मौलाना अंसार से मिलने के लिए थानों की परिक्रमा करते रहे लेकिन यह पता नहीं चल सका कि गिरफ्तारी के बाद मौलाना अंसार को किस थाने में रखा गया है. मौलाना अंसार के खिलाफ मानगो थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या राव, अपर्णा गुहा, संजय सिंह आजाद समेत कई नेता मौजूद थे.
कम्मू को भी पुलिस ने उठाया. मानगो पुलिस ने मौलाना अंसार के अलावा बिजली मिस्त्री कम्मू को भी उठाया है.
बताया जाता है कि पुलिस जिस कम्मू की तलाश कर रही है वह किसी नेता का चालक है, जो घटना के बाद से फरार है. फिलहाल पुलिस पकड़े गये कम्मू के बारे में पता लगा रही है.