उलीडीह से चोरी की स्कूटी समेत तीन बाइक जब्त

जमशेदपुर: उलीडीह पुलिस ने स्कूटी व बाइक चोरी के आरोप में हयात नगर रोड नंबर 14 के मो अशरफ उर्फ अरसू को गुडरूबासा खिड़की मैदान के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि दो युवक फरार हो गये. दोनों युवक की पुलिस तलाशी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अशरफ के पास से एक स्कूटी समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 7:55 AM
जमशेदपुर: उलीडीह पुलिस ने स्कूटी व बाइक चोरी के आरोप में हयात नगर रोड नंबर 14 के मो अशरफ उर्फ अरसू को गुडरूबासा खिड़की मैदान के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि दो युवक फरार हो गये. दोनों युवक की पुलिस तलाशी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अशरफ के पास से एक स्कूटी समेत तीन बाइक जब्त की है.

अशरफ की निशानदेही पर डिमना बस्ती के अमरावती तिर्की की स्कूटी (जेएच05एए-8726), मानगो के राहुल श्रीवास्तव की बाइक (जेएच05बीएच-1583) तथा मो मकसूद अनवर की बाइक (जेएच05एवाई-3085) बरामद की है.

इसकी जानकारी डीएसपी अजय केरकेट्टा ने उलीडीह थाना में संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक को मो अशरफ अपने दो साथी की मदद से नंबर प्लेट बदलकर बंगाल और ओड़िशा में जाकर चार से आठ हजार रुपये में बेच देता था. अशरफ ने बताया कि वह नागपुर में शाहजहां के यहां काम करता है. वह 2013 में भी जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version