23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बंगाल में रेल रोको आंदोलन, हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग 11 घंटे ठप, 3 ट्रेनें रद्द

जमशेदपुर/चाकुलिया: झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोेधन बिल के विरोध में भारत जाकात मांझी परगना महाल ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के कई स्टेशनों पर रेल-रास्ता रोको आंदोलन किया. महाल के दिशोम माझी नित्यानंद हेंब्रम के नेतृत्व में हजारों लोग तीर-धनुष लेकर रेल लाइन व सड़कों पर बैठ गये. आंदोलनकारियों ने बंगाल के […]

जमशेदपुर/चाकुलिया: झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोेधन बिल के विरोध में भारत जाकात मांझी परगना महाल ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के कई स्टेशनों पर रेल-रास्ता रोको आंदोलन किया. महाल के दिशोम माझी नित्यानंद हेंब्रम के नेतृत्व में हजारों लोग तीर-धनुष लेकर रेल लाइन व सड़कों पर बैठ गये.

आंदोलनकारियों ने बंगाल के सालबनी में सुबह साढ़े छह बजे से और खेमाशोली में साढ़े नौ बजे से ट्रैक जाम कर दिया. इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. दर्जनों ट्रेनों को जहां-तहां रोके जाने से हजारों की संख्या में यात्री परेशान रहे. दक्षिण-पूर्व रेलवे की तीन ट्रेनों का रद्द करना पड़ा, जबकि दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं. शाम करीब 5.40 बजे जाम खत्म होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.

सुबह करीब साढ़े छह बजे से शाम 5.40 बजे तक (10 घंटे 40 मिनट) खेमाशोली स्टेशन समेत सालबनी, बालीचक, बेलदा के नेकुड़सिनी स्टेशन पर रेल चक्का जाम रहा. खेमाशोली के पास एनएच छह को भी सुबह 10 बजे से 5.40 बजे तक (सात घंटे 40 मिनट) जाम रखा गया. इससे हाइवे की दोनों ओर हजारों वाहन खड़े रहे. शाम 5.40 बजे नित्यानंद हेंब्रम ने खेमाशोली स्टेशन पर आंदोलन समाप्ति की घोषणा की. इसके बाद ट्रैक और एनएच पर आवागमन बहाल हो सका. हालांकि शुक्रवार की रात तक रेल आवागमन पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया था.
बंगाल के इन स्टेशनों पर हुए आंदोलन : बालिचक, नेकुरसेनी, मधुकुंडा, गढ़ध्रुवेश्वर, सालबनी, खेमाशोली, चतना, पियारडोबा
रीशिड्यूल : हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई सीएसटी साप्ताहिक, हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस.
टाटानगर की प्रभावित ट्रेनें
रद्द : खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर, टाटा-सीकेपी मेमू, हावड़ा-पुरुलिया लालमाटी
टर्मिनेट : रांची-हावड़ा इंटरसिटी, हावड़ा-रांची इंटरसिटी, दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
बाधित : नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, खड़गपुर-टाटा पैसेंजर, इस्पात एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा-मुंबई दुरंतो, संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें