जमशेदपुर : छेड़खानी के भय से स्कूल जाना छोड़ दिया
बच्चियों को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे पीड़ित पिता पुलिस नहीं कर रही छेड़छाड़ करने वालों को गिरफ्तार जमशेदपुर : शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़नेवाली एक ही परिवार की तीन छात्राओं ने चार-पांच युवकों की छेड़खानी व प्रताड़ना से परेशान होकर स्कूल छोड़ने का मन बना लिया है. छात्राओं के पिता ने छेड़खानी […]
बच्चियों को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे पीड़ित पिता
पुलिस नहीं कर रही छेड़छाड़ करने वालों को गिरफ्तार
जमशेदपुर : शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़नेवाली एक ही परिवार की तीन छात्राओं ने चार-पांच युवकों की छेड़खानी व प्रताड़ना से परेशान होकर स्कूल छोड़ने का मन बना लिया है. छात्राओं के पिता ने छेड़खानी की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इससे युवकों का मनोबल बढ़ गया. छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया है.
अब युवक लगातार दो बहनों को उठाने की धमकी दे रहे हैं. एमजीएम पुलिस की लापरवाही व युवकाें की हरकतों से परेशान तीनों बच्चियों को लेकर पिता शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यथा बतायी. उनके साथ बस्ती के कई लोग भी थे. एसएसपी की गैरमौजूदगी में ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार से मिल कर लोगों ने पूरी बात बतायी. एसपी से एमजीएम थाना प्रभारी को मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इससे पूर्व पीड़ित परिवार एमजीएम थाना में आवेदन लेकर कार्रवाई के लिए कई दिन से दौड़ रहा है. एमजीएम पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा व अन्य लोग पीड़ित पिता को एसएसपी के पास लेकर पहुंचे थे.