खेल-खेल में शिक्षा : बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को मिल रही है रोचक ट्रेनिंग, VIDEO
तेजी से बदल रहे जमाने में पढ़ने और पढ़ाने के तरीके में भी बदलाव आया है. शिक्षक और छात्र का संबंध पहले से ज्यादा सहज हुआ है. कुछ ऐसे ही बदलाव का उदाहरण पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षा परियोजना की ट्रेनिंग में दिखी. यहां प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों को यह सीखाया जा रहा है कि कैसे […]
तेजी से बदल रहे जमाने में पढ़ने और पढ़ाने के तरीके में भी बदलाव आया है. शिक्षक और छात्र का संबंध पहले से ज्यादा सहज हुआ है. कुछ ऐसे ही बदलाव का उदाहरण पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षा परियोजना की ट्रेनिंग में दिखी. यहां प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों को यह सीखाया जा रहा है कि कैसे आप बच्चों को खेल – खेल में सीखा सकते हैं. बेहद रोचक अंदाज में दी गयी इस ट्रेनिंग का वीडियो आप भी देख सकते हैं.
क्यों जरूरी है इस तरह की ट्रेनिंग
यह भी एक स्थापित तथ्य हो चुका है कि बच्चों को सीखाने के लिए , बच्चा बनना पड़ता है. एक जमाना था, जब छात्रों को शिक्षक डांटते-फटकारते थे. जमाना बदला और पठन-पाठन के स्वरूप में भी बदलाव आया.