टाटा-केयू बस सेवा महीने के दूसरे सप्ताह से
कोल्हान विवि : कुलपति ने की बैठक, कॉलेजों में 19 से पहले योगदान करेंगे गेस्ट फैकल्टी जमशेदपुर : कोल्हान विवि के शिक्षक व कर्मचारियों के लिए बस सेवा आरंभ की जा रही है, ताकि विवि से जमशेदपुर (टाटा) तक वे आवागमन कर सकें. इस महीने के दूसरे सप्ताह से विवि-टाटा बस सेवा आरंभ हो रही […]
कोल्हान विवि : कुलपति ने की बैठक, कॉलेजों में 19 से पहले योगदान करेंगे गेस्ट फैकल्टी
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के शिक्षक व कर्मचारियों के लिए बस सेवा आरंभ की जा रही है, ताकि विवि से जमशेदपुर (टाटा) तक वे आवागमन कर सकें. इस महीने के दूसरे सप्ताह से विवि-टाटा बस सेवा आरंभ हो रही है. फिलहाल इसकी तिथि तय नहीं हुई है. जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी. शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें बस सेवा आरंभ करने समेत गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति व अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया. बैठक में प्रॉक्टर डॉ अशोक कुमार झा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
प्रथम सप्ताह में एचआरडी भेजी जायेगी चयनित अभ्यर्थियों की सूची : बैठक में बताया गया कि टीआरएल को छोड़ सभी विषयों में गेस्ट फैकल्टी पद के लिए साक्षात्कार पूरा हो चुका है. एंथ्रोपोलॉजी विषय में गेस्ट फैकल्टी पद के लिए 10 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे, जिनमें से 9 साक्षात्कार में उपस्थित हुए. इस महीने के प्रथम सप्ताह में एक पैनल तैयार कर, राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) के पास चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजी जायेगी. सूची पर विभाग की स्वीकृति के पश्चात कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी नियुक्त कर दिये जायेंगे. बताया गया कि 19 जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं आरंभ हो रही हैं.
अत: इससे पूर्व कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी योगदान करेंगे, ताकि कक्षाओं का नियमित संचालन हो सके.
19 जुलाई को नये सत्र की कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति कर दी जायेगी. वहीं इसी महीने के द्वितीय सप्ताह में कोल्हान विवि से टाटा के बीच बस सेवा आरंभ की जा रही है. जल्द ही इसकी तिथि तय कर घोषणा कर दी जायेगी. चाईबासा के रुंगटा ग्रुप ने विवि को यह बस प्रदान की है.
डॉ अशोक कुमार झा, प्रॉक्टर सह प्रवक्ता, कोल्हान विवि