काशिदा-धरमबहाल में 20 एकड़ में होगी बागवानी

डीपीआर तैयार. 40 लाख से वेटनरी हॉस्पिटल, 20 लाख से स्नानाघाट 37 लाख से जिम, 27 लाख से पत्ता प्लेट निर्माण, साढ़े सात लाख का वर्मी कंपोस्ट का प्रोजेक्ट लगेगा जमशेदपुर : जिला उद्यान विभाग द्वारा घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में 20 एकड़ जमीन पर बागवानी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. रूरबन मिशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:19 AM

डीपीआर तैयार. 40 लाख से वेटनरी हॉस्पिटल, 20 लाख से स्नानाघाट

37 लाख से जिम, 27 लाख से पत्ता प्लेट निर्माण, साढ़े सात लाख का वर्मी कंपोस्ट का प्रोजेक्ट लगेगा
जमशेदपुर : जिला उद्यान विभाग द्वारा घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में 20 एकड़ जमीन पर बागवानी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. रूरबन मिशन के तहत कलस्टर में बागवानी का एक करोड़ का बजट है. डीडीसी सूरज कुमार ने उद्यान पदाधिकारी के प्रतिनिधि को एक करोड़ बजट के अनुसार बागवानी का प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों डीडीसी ने रूरबन मिशन की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को शनिवार तक योजनाअों का डीपीआर बना कर लाने का निर्देश दिया था. शनिवार को डीडीसी ने बैठक कर डीपीआर की समीक्षा की. कोल्ड स्टोरेज का डीपीआर बनाने के संबंध में नाबार्ड के डीडीएम ने
कहा कि उनकी अोर से नैपकॉन द्वारा डीपीआर तैयार किया जाता है. डीडीएम कोल्ड स्टोरेज बनाने का डिटेल प्रोजेक्ट लेकर आये थे, उन्हें नैपकॉन से डीपीआर बनवाने कहा गया. एनइपी के कार्यपालक अभियंता ने 40 लाख की लागत से वेटनरी हॉस्पिटल, 20 लाख की लागत से स्नानाघाट, 37 लाख की लागत से जिम बनाने का डीपीआर सौंपा. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने साढ़े सात लाख की लागत से वर्मी कंपोस्ट प्लांट अौर 27 लाख की लागत से पत्ता प्लेट निर्माण प्रोजेक्ट का डीपीआर सौंपा. 37 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के यहां पत्ता प्लेट निर्माण का प्रोजेक्ट लगाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version